Homeदेशकितनी है खान सर की नेट वर्थ, 'सरस्‍वती' के पुजारी ने अब...

कितनी है खान सर की नेट वर्थ, ‘सरस्‍वती’ के पुजारी ने अब तक कितनी ‘लक्ष्‍मी’ कमाई

-


हाइलाइट्स

खान सर का जन्‍म साल 1992 में यूपी के देवरिया जिले में हुआ था. एक समय ऐसा भी था जब उनके पास पेंसल खरीदने तक के पैसे नहीं थे.खान सर ने खुद एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उनका बचपन गरीबी में बीता.

Khan Sir Net Worth : खान सर का नाम तो आपने भी सुना ही होगा. अपने पढ़ाने के अनोखे ढंग और चुलबुले अंदाज की वजह से वह बरबस ही सामने वाले के दिल में उतर जाते हैं. देशभर में नाम कमाने के बाद भी उनका सहज और सरल अंदाज उनके व्‍यक्तित्‍व की गहराई को बताता है. खान सर के बारे में एक सवाल है जो सभी के मन में अक्‍सर हिलोरे मारता है कि आखिर उनका असली नाम क्‍या है. कोई कहता है अमित सिंह तो कोई बताता है वह मुस्लिम हैं. आज खान सर देश के सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले टीचर्स में शामिल हैं और उनकी प्रसिद्धी इतनी पहुंच चुकी है, उन्‍हें द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में भी बुलाया जा चुका है. इतना नाम कमा चुके खान सर ने आखिर पैसा कितना कमाया. आज हम आपके इन सभी सवालों के जवाब सिलसिलेवार ढंग से देंगे.

सबसे पहले आपको बताते हैं आखिर खान सर का असली नाम क्‍या है. यह बात तो सभी जानते हैं कि खान सर पटना में अपना कोचिंग सेंटर चलाते हैं और उनकी बोलचाल भाषा सुनकर भी ज्‍यादातर लोगों को यही लगता है कि उनका जन्‍म बिहार में हुआ था. लेकिन, सच्‍चाई ये है कि खान सर का जन्‍म साल 1992 में यूपी के देवरिया जिले में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. उनका असली नाम फैजल खान है. तो उनके नाम को लेकर आपकी कंफ्यूजन दूर हो गई होगी. अब हम जीवन के अन्‍य पहलुओं पर रोशनी डालते हैं.

ये भी पढ़ें – ₹40000000000000 का पड़ेगा राहुल गांधी का एक वादा! इतनी तो देश की कुल कमाई भी नहीं, कहां से आएगा पैसा?

नहीं थे पेंसल खरीदने तक के पैसे
खान सर आज भले ही लाखों में खेलते हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके पास पेंसल खरीदने तक के पैसे नहीं थे. खान सर ने खुद एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उनका बचपन घोर गरीबी में बीता और शुरुआती दौर में तो एक अच्‍छी पेंसल खरीदने तक के पैसे नहीं होते थे. यही कारण है कि उन्‍हें शिक्षा और पैसों का मोल बचपन में ही समझ आ गया था.

नहीं पास कर पाए एक भी कंप्‍टीशन
खान सर बताते हैं कि वह शुरुआत से ही पढ़ाई-लिखाई में औसत थे. महंगी कोचिंग कर नहीं सके, क्‍योंकि माता-पिता के पास पैसे नहीं थे. खुद की तैयारी से कई सरकारी नौकरी का कंप्‍टीशन दिया लेकिन क्‍लीयर नहीं कर पाए. इंजीनियरिंग और सेना के लिए एनडीए की परीक्षा में फेल होने के बाद उनके दोस्‍त ने ट्यूशन पढ़ाने की सलाह दी और यहीं से जीवन बदल गया.

एक छात्र को पढ़ाने से शुरू हुआ सफर
मित्र की सलाह पर खान सर ने घर पर ही एक छात्र को ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया और वह अपने स्‍कूल में टॉप कर गया. इसके बाद छात्रों की संख्‍या बढ़ती चली गई और वह यूपी छोड़ पटना आ गए, जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने लगे. फिलहाल वह पटना में Khan GS Research Centre नाम से अपना कोचिंग संस्‍थान चलाते हैं.

कितनी कमाई और कुल नेट वर्थ
खान सर की कमाई का सबसे बड़ा जरिया यूट्यूब है, जहां उनके 2 करोड़ से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर हैं. एक अनुमान के मुताबिक, खान सर हर महीने करीब 15 लाख रुपये की कमाई करते हैं. उनकी कुल नेट वर्थ आज करीब 5 करोड़ रुपये है. साल 2018 में उनकी कुल नेट वर्थ महज 83 लाख रुपये थी. देवरिया में शुरुआती पढ़ाई-लिखाई करने के बाद खान सर ने इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय से ग्रेजुएशन और पोस्‍ट ग्रेजुएशन किया था.

Tags: Bihar Teacher, Business news, High net worth individuals, Teacher job



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts