गोपालगंज. बिहार में गोपालगंज के सीवान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादीशुदा महिला किराए के मकान में रहती थी. वहीं उसे एक लड़का मिला. जिससे उसे प्यार हो गया. युवक ने महिला से शादी का वादा किया और फिर दोनों ने प्यार में सारी हदें पार कर दीं. लेकिन 7 महीने बाद अचानक युवक महिला से शादी करने से इंकार करने लगा. युवक यूपी के कुशीनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. युवक से धोखा मिलने के बाद महिला पुलिस स्टेशन पहुंची. जहां महिला ने कुशीनगर के युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने आरोपी युवक पर शादी का झांसा देकर पिछले सात महीनों से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज होने के दो घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक यूपी के कुशीनगर जिला का कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के जंगल पचरुखिया निवासी पवन कुमार केसरी बताया गया है.
पीड़ित महिला चार बच्चों की मां है और वह मीरगंज में अपने पति और बच्चों के साथ उसी किराये के मकान में रहती थी, जहां आरोपी पवन कुमार केसरी रहता था. पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपी पवन कुमार केसरी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
खेत पहुंचा किसान, जैसे ही गेहूं में लगाया पानी, झट से निकल गई जान, अब सामने आई मौत की वजह
पीड़िता के अनुसार, पवन कुमार केशरी, जो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के जंगल पचरुविया बाजार का निवासी है. शख्स ने पहले दोस्ती और मीठी बातों से विश्वास जीतकर उसे अपने जाल में फंसाया. बाद में उसने शादी का वादा करते हुए शारीरिक संबंध बनाए. अब वह ना केवल शादी से इंकार कर रहा है, बल्कि कथित तौर पर पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
पुलिस ने शुरू की जांच
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे धमकी दी है कि वह इन तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल कर उसे बदनाम करेगा. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है और पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. मीरगंज थाने के थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी तथ्यों की गहन पड़ताल की जाएगी. साथ ही, पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय लोगों ने कहा पीड़िता को मिले जल्द न्याय
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं समाज में गलत संदेश देती हैं और पीड़िता को जल्द न्याय मिलना चाहिए. यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि महिलाओं को कैसे सुरक्षित और सशक्त बनाया जाए, ताकि वे ऐसे शोषण से बच सकें.
Tags: Bihar News, Gopalganj news
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 18:51 IST