मथुरा. यूपी के मथुरा थाना बलदेव क्षेत्र में पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पति ने पत्नी का कत्ल क्यों किया, इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सीओ भूषण वर्मा ने बताया नगला बुर्ज निवासी सत्यभान के मकान में किराए पर रहने वाले टैक्सी चालक गौरव चौधरी ने अपनी पत्नी पूजा का गला काटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. मकान मालिक की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. मकान मालिक ने बताया कि गौरव मूलरूप से अलीगढ़ के थाना गौड़ा के रफायतपुर का रहने वाला है.
वो पिछले आठ महीने से पत्नी के साथ यहां किराये पर रह रहा है. उसने ये कदम क्यों उठाया, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर, हत्या की बजह की पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो कत्ल के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आ रहीं है.
FIRST PUBLISHED : May 26, 2024, 23:12 IST