बढ़े हुए सरसों तेल के दाम के कारण हजारीबाग के किसान सरसों की खेती की ओर रुचि दिखा रहे हैं. यहां के किसान सितंबर से अक्टूबर महीने में सरसों की खेती लगाते हैं. इसमें दिसंबर से लेकर जनवरी तक फसल आना शुरू हो जाती है. साथ ही किसान अगेती आलू की फसल के बाद उसी खेत में सरसों की बुवाई भी करते हैं, जिसकी बुवाई दिसंबर महीने से लेकर जनवरी महीने में की जाती है. (रिपोर्टः रूपांशु चौधरी/ हजारीबाग)
Source link