आदित्य कृष्ण अमेठी: कृषि विभाग की तरफ से केन्द्र और प्रदेश सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इन योजनाओं में सरकार की तरफ से अनुदान भी मुहैया कराया जा रहा है. जिसका आप सीधा लाभ ले सकते हैं. ये योजनाओं का आप आफलाइन और आनलाइन आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं. विभाग की तरफ से इन योजनाओं के लिए प्रचार प्रसार बेहतर हो सके इसके लिए कैंप भी लगाए जाते हैं. आप कृषि विभाग से संपर्क कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
बीज सब्सिडी योजना
कृषि विभाग की पहली योजना बीज सब्सिडी योजना है. इस योजना के अंतर्गत गेहूं धान चना मटर सरसों के साथ रवि और खरीफ फसल सीजन के बीज किसानों को 40% अनुदान पर उपलब्ध कराए जाते हैं. कोई भी किसान इस योजना का लाभ ले सकता है. इसमें कोई बाध्यता नहीं है.
पंपिंग सेट योजना
किसानों के फसलों की सिंचाई के लिए डीजल और सोलर पंपिंग सेट के साथ बिजली पंपिंग सेट उपलब्ध कराया जाता है. इस योजना में किसान को आवेदन विभाग की वेबसाइट पर जाकर करना होता है. बाद में योजना का लाभ किसान को दिया जाता है.
किसान सम्मान निधि
कृषि विभाग की तरफ से निम्न वर्गीय परिवार के लिए किसान सम्मान निधि योजना संचालित है. इस योजना में आनलाइन आवेदन कर प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की धनराशि किसानों के खाते में उपलब्ध कराई जाती है.
एग्री जंक्शन शॉप योजना
इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से 45 वर्ष का कोई भी किसान खाद बीज कीटनाशक दवाओं की दुकान खोलकर अपना रोजगार कर सकता है. बस उसको एग्रीकल्चर विषय से एमएससी की पढ़ाई पूरी करनी होगी. इसके बाद कृषि विभाग से वह प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र लेकर इसका सीधा लाभ ले सकता है.
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत
किसान क़ो योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और अनुदान के लिए खतौनी के अलावा अपना मोबाइल नंबर और फोटो आवेदन के दौरान दर्ज करना होगा, आवेदन के बाद वह जिस भी योजना के लिए पात्र होगा, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उसे लाभ मिलेगा.
शत प्रतिशत मिलेगा लाभ
उप कृषि निदेशक सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि किसानों के लिए सभी योजनाएं कल्याणकारी हैं और उनमें लाभ लेने के लिए किसान अपना आवेदन कर सकता है. विभाग की तरफ से इन योजनाओं के लिए प्रचार प्रसार बेहतर हो सके इसके लिए कैंप भी लगाए जाते हैं.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 08:35 IST