नोएडाः किसानों पर नोएडा पुलिस का एक्शन देखने को मिला है. महामाया फ्लाईओवर के पास नोएडा पुलिस अचानक एक्टिव हुई. किसानों की गाड़ियां क्रेन से हटाई गईं. पुलिस की टीम के धरना स्थल पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया. किसानों को धरना स्थल के अंदर से लाकर बसों में बिठाया जाने लगा है. किसानों की धरना स्थल दलित प्रेरणा स्थल से हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शनकारी किसानों धरना दे रहे हैं. किसान कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थिति को काबू रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था. लेकिन अब नोएडा पुलिस का एक्शन देखने को मिल रहा है. पुलिस प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने के प्रयास कर रही है. धरना स्थल से किसानों की गाड़ियों को हटाने के लिए क्रेन का प्रयोग किया जा रहा है. तो वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बसों में बैठाना शुरू कर दिया है. सभी किसानों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन में ले जाया जा रहा है.
गौरतलब है कि, बीते 25 नवंबर को किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर महापंचायत कर धरना शुरू कर दिया. तीन दिन धरना देने के बाद किसानों ने 28 नवंबर से यमुना प्राधिकरण के बाहर धरना शुरू कर दिया. मांगें पूरी नहीं होने पर किसानों ने 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने की चेतावनी दी थी. हालांकि सोमवार को पुलिस ने बैरिकेडिंग कर किसानों को रवाना नहीं होने दिया था. ट्रैक्टरों को नोएडा जाने से रोका गया था, जिसके बाद किसान प्राइवेट वाहनों से नोएडा पहुंच गए थे.
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 13:14 IST