दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि अगर वो किसी और पार्टी में होतीं तो सीएम तो छोड़िए, उन्हें विधायक तक का टिकट तक नहीं मिलता. मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा, जिसमें काबिलियत है, पार्टी ने उसे आगे बढ़ने का मौका दिया. मेरे जैसे आदमी को सीएम बनाया गया, यह सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही संभव है. न्यूज18इंडिया के अमृत रत्न सम्मान समारोह में उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अरविंद केजरीवाल को लेकर तमाम बातें कहीं.
आतिशी ने कहा, दिल्ली के लोग चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनें. दिल्ली में स्कूल अस्पताल और बिजली के मामले में जो डिलेवर किया है, वह अरविंद केजरीवाल के अलावा कोई नहीं कर सकता. मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी की संरक्षक हूं. वो कुर्सी दिल्ली के मुख्यमंत्री की है. आने वाले समय में अरविंद ही दिल्ली के सीएम होंगे.
मुफ्त की घोषणाओं पर लेकर कहा, दिल्ली सरकार सब फ्री देने के बाद भी मुनाफे में चलती है. हम फ्री में इसलिए दे रहे हैं क्योंकि हम ईमानदारी से सरकार चलाते हैं. आज के दिन मे 11 लाख महिलाएं फ्री बस कि सुविधा के लाभ उठाती है. केजरीवाल की पॉलिसी एकनामिक ग्रोथ के लिए डिजाइन की हैं.
दिल्ली में लोकसभा में आम आदमी पार्टी की हार पर मुख्यमंत्री ने कहा, लोगों को गठबंधन की जीत का भरोसा नहीं था, इसलिए हार हुई. भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के पास स्ट्रांग चेहरा होना चाहिए. करप्शन के आरोपों पर उन्हों कहा कि आज आप दिल्ली के गली मोहल्ले के लोगों से पूछ लिजिए वो बताएंगे कि किसकी सरकार होनी चाहिए. दिल्ली के लोग उन्हें पसंद करते हैं. प्यार करते हैं.
Tags: Amrit Ratna, Amrit Ratna Honour, Atishi marlena, Delhi AAP
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 18:04 IST