नई दिल्ली. दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है. सीएम केजरीवाल शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से छूटे. उनका शनिवार का कार्यक्रम काफी व्यस्त है. उन्होंने सबसे पहले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. केजरीवाल जेल से छूटने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक, संजय सिंह, आतिशी मार्लेना, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, एनडी गुप्ता भी मौजूद रहे.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘उनके साथ जो हुआ पूरे देश ने देखा. उसी सिलसिले में पीसी रखी थी, लेकिन ये पीसी लग नहीं रही है…यह एक रैली बन गई है. दिल्ली के क्रांतिकारी लोगों का धन्यवाद जो संकट के समय में चट्टान की तरह खड़े रहे. इस प्रेस कांफ्रेंस को पूरी दुनिया देख रही है कि अरविंद केजरीवाल क्या दिशा देते हैं. मैं जहां गया वहां मैंने कहा केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं सोच है. सोच को कैसे अरेस्ट करोगे.’
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 13:25 IST