Homeउत्तर प्रदेशकुंभ से लौटकर अयोध्या पहुंच सकते हैं 3 करोड़ लोग, युद्ध स्तर...

कुंभ से लौटकर अयोध्या पहुंच सकते हैं 3 करोड़ लोग, युद्ध स्तर पर चल रही है तैयारी

-



अयोध्या: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जहां महाकुंभ 2025 की तैयारी अंतिम चरण में है वहीं महाकुंभ को लेकर राम नगरी अयोध्या में भी युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ के बाद 3 करोड़ से ज्यादा लोग अयोध्या पहुंचेंगे. ऐसी स्थिति में राम मंदिर ट्रस्ट और अयोध्या जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. अयोध्या में राम भक्तों के लिए टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है.

इतना ही नहीं अयोध्या नगर निगम लोगों को ठंड से बचाव और राहत के लिए अनेक उपाय कर रहा है. इसके लिए जगह-जगह पर रैन बसेरा बनाए जा रहे हैं. रंग-बिरंगी लाइटें लगाई जा रही हैं जिससे कि कुंभ स्नान के बाद श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे तो उनको किसी प्रकार की असुविधा न हो.

अयोध्या आने वाले श्रद्धालु राम मंदिर के साथ-साथ हनुमान गढ़ी और कनक भवन मंदिर में भी दर्शन करेंगे. हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास बताते हैं कि नए वर्ष पर लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसके साथ ही महाकुंभ में भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. इसकी तैयारियां की जा रही हैं.

मकर संक्रांति से ही प्रयागराज में महाकुम्भ की शुरुआत हो रही है. उसके बाद से राम नगरी अयोध्या में 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है. यह दावा नगर निगम अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने किया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन से राम जन्मभूमि की स्थापना हुई उसके पूर्व से ही नगर निगम ने हर समय लगातार सफाई का एक मानदंड बना कर रखा है. उन्होंने कहा कि सफाई की व्यवस्था, सार्वजनिक पेय जल की व्यवस्था, ईं-बसें, गोल्फ काट और डेकोरेटिव लाइट लगी हुई हैं.

उन्होंने कहा कि नगर निगम के माध्यम से जो भी सुविधा व्यवस्था हो सकती है उसकी पहले से ही तैयारी है. उन्होंने कहा कि हर समय एक लाख लोग आते हैं. नए साल के दिन हो सकता है ये संख्या 4 से 5 लाख पहुंच जाए और कुंभ से लौटकर अयोध्या पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या ढाई से तीन करोड़ हो सकती है. ये लोग पूरे महाकुंभ मेला के दौरान अलग-अलग दिनों में अयोध्या पहुंचेंगे.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि बीते 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देश-दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की बहुत ही व्यवस्थित व्यवस्था बना रखी है. प्रवेश मार्ग पर सात पंक्तियों में लोग प्रवेश करते हैं और यात्री सुविधा केंद्र पर श्रद्धालु अपने मोबाइल बैग और अन्य सामानों को रखते हैं जहां पर 2,000 से अधिक लोगों के बैठने के लिए एक बड़ा हाल तैयार किया गया है.

राम मंदिर में दर्शन के लिए सुरक्षा जांच के बाद चार पंक्तियों में परिसर में प्रवेश होता है और बड़े ही दिव्य रूप में सभी श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन होता है. ट्रस्ट का दावा है कि बड़े ही सुगमता पूर्वक 3 लाख लोगों को दर्शन कराया जा सकता है. इसके बाद निकास मार्ग पर उन्हें प्रसाद की भी व्यवस्था कर रखी है जहां श्रद्धालुओं को प्रसाद मिलता है.

Tags: Ayodhya Big News, Ayodhya City News, Ayodhya latest news, Ayodhya News, Ayodhya News Today, Local18, Maha Kumbh Mela



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts