Last Updated:
रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में कुल्लू के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते. आर्यन ने स्वर्ण पदक हासिल किया और हिमाचल प्रदेश की टीम ने कुल मिलाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके लिए कुल्लू में खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
कुल्लू: जनवरी महीने के पहले हफ्ते में छत्तीसगढ़ के रायपुर में राष्ट्रीय स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में कुल्लू जिला के भी कई खिलाड़ियों ने अलग अलग कैटिगरी में भाग लिया. ऐसे में महिला और पुरुष वर्ग की अंडर-17, अंडर-19 और ओपन वर्ग में कुल्लू के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते हैं. इन खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक हासिल किए हैं.
जिला कुल्लू में रविवार की जिला कुराश संघ ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. संघ की ओर से ढालपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में प्रदेश कुराश संघ के कोषाध्यक्ष हरदेव सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने पहली बार कुराश की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों ने सूबे के लिए 10 पदक लाए हैं.
कुराश खेल में तीसरे स्थान पर रहा हिमाचल
हरदेव सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से कुल 29 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. ऐसे में हिमाचल प्रदेश ने अलग अलग कैटिगरी में कुल 10 पदक जीते है. इसमें 2 गोल्ड मेडल, 1 रजत पदक और 7 कांस्य पदक खिलाड़ियों ने जीते हैं.
उज़्बेकिस्तान का राष्ट्रीय खेल है कुराश
हरदेव सिंह ने बताया कि कुराश, उज़्बेकिस्तान का राष्ट्रीय खेल है, जो कुश्ती की तरह होता है. भारत में यह खेल 2010 से लोकप्रिय होना शुरू हुआ और हिमाचल में 2024 से इसे खेला जा रहा है. हालांकि हिमाचल में यह खेल नया है, लेकिन यहां के खिलाड़ियों ने पहली बार ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की. इस दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मेडल जीते हैं. वहीं पूरे भारत में हिमाचल की टीम तीसरे स्थान पर रही है.