Last Updated:
कुल्लू के रायसन में पैराग्लाइडर क्रैश मामले में मजिस्ट्रेट जांच जारी है. एडीएम विकास शुक्ला ने मौके पर जाकर मार्शल और ऑपरेटरों के बयान दर्ज किए हैं. हादसे के कारणों की जांच के लिए सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है.
कुल्लू: कुल्लू के रायसन में बीते दिनों एक पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक सैलानी की मौत हो गई. इस मामले की अब मजिस्ट्रेट जांच जारी है. हादसे के कारणों को समझने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में मार्शल और पायलटों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.
बता दें कि मंगलवार शाम को रायसन में पैराग्लाइडिंग के दौरान अचानक हवा तेज हो गई, जिससे पैराग्लाइडर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में पैराग्लाइडर में सवार सैलानी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे पहले एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. हालांकि, सैलानी की जान नहीं बच पाई.
हैदराबाद का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान 32 साल के महेश रैडी की हुई है, जो हैदराबाद का रहने वाला है. पुलिस टीम ने पैराग्लाइडिंग के संचालक और पायलट के बयान दर्ज किए हैं और पायलट के लाइसेंस की भी जांच की जा रही है.
हादसे की मजिस्ट्रेट जांच जारी
इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच कुल्लू एसडीएम कर रहे हैं. एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और मार्शल और ऑपरेटरों के बयान रिकॉर्ड किए. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जिस साइट से पैराग्लाइडिंग की गई थी, वह साइट चिन्हित नहीं थी. अब इस मामले में जांच जारी है और सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि हादसे के सही कारणों का पता लगाया जा सके और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके. स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी के साथ जांच में लगी हुई है.
कुल्लू में हुए इस हादसे ने पैराग्लाइडिंग की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके और पैराग्लाइडिंग के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए.