पटना. बिहार के चर्चित आईएएस केके पाठक ने आज राजस्व विभाग ज्वाइन नहीं किया. राजस्व विभाग में अधिकारी से लेकर कर्मचारी इंतजार करते रहे लेकिन पाठक ऑफिस नहीं पहुंचे. इस बीच खबर है कि केके पाठक ने अपनी छुट्टी बढ़ा ली है. पाठक अब 3 जुलाई तक अवकाश पर रहेंगे. उन्होंने मेडिकल लीव ली है. इससे पहले, 3 से 30 जून तक ईएल लेकर वह छुट्टी पर थे.
छुट्टी के दौरान ही राजस्व विभाग के एसीएस पद पर पोस्टिंग हुई थी. एक माह बाद भी पाठक ने विभाग में योगदान नहीं दिया. इस बीच केके पाठक के नेम प्लेट लगाने के बाद उखाड़े भी गए थे. दीपक कुमार सिंह राजस्व विभाग के एसीएस के प्रभार में हैं. News 18 ने 15 दिन पहले ही बताया था कि पाठक ज्वाइन करने के मूड में नहीं हैं.
सूत्रों की मानें तो पाठक ने जो छुट्टी का आवेदन दिया था, उसमें बदलाव की अर्जी भी लगाई है. उन्होंने ईएल की जगह मेडिकल लीव का आवेदन दिया है और 3 जुलाई तक मेडिकल लीव ली है. यह अर्जी उन्होंने मुख्य सचिव को दी है. बिहार सरकार ने 13 जून को ACS केके पाठक का तबादला राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर दिया था. उन्हें बिपार्ड में महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था.
केके पाठक 2 जून से अवकाश पर चल रहे हैं. पहले उन्होंने 30 जून तक की छुट्टी ली थी और अब 3 जुलाई तक छुट्टी पर रहेंगे.
केके पाठक को भूमि व राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाए जाने पर भू राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि पाठक जैसे ईमानदार अधिकारी उनके विभाग को मिला है. वह तो चाहते हैं कि चार-पांच ऐसे और अधिकारी आ जाए तो विभाग दुरुस्त हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘इस विभाग में काफी भ्रष्टाचार फैला है और वह इसे जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं. पहले से जमे सभी राजस्व कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जा रहा है. जल्द ही 10000 अमीन की बहाली हो रही है. अभी 16 जिलों में सर्वे का काम चल रहा है. जल्द ही सभी जिलों में जमीन सर्वे का काम शुरू होगा.’
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 21:58 IST