Last Updated:
Kota News: कोचिंग सिटी कोटा में एक बार फिर से स्टूडेंट्स के सुसाइड का सिलसिला शुरू हो गया. यहां एक और कोचिंग स्टूडेंट ने जान देकर पूरे शहर को हिला डाला है. ओडिसा का यह छात्र कोटा में रहकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर…और पढ़ें
कोटा. इंजीनियर्स और डॉक्टर्स बनाने वाली फैक्ट्री कोचिंग सिटी कोटा से फिर बुरी खबर आई है. यहां एक और स्टूडेंट ने मौत को गले लगा लिया है. कोचिंग स्टूडेंट की सुसाइड की खबर ने उसके परिजनों को कलेजा चीर डाला. वहीं कोटा पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. यह छात्रा ओडिसा का रहने वाला था. कोटा में रहकर वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पुलिस ने उसके शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पुलिस के अनुसार जिंदगी से मुंह मोड़ने वाला यह स्टूडेंट कोटा के विज्ञाननगर इलाके में रह रहा था. वह यहां NEET की तैयारी रहा था. 18 साल के इस स्टूडेंट ने गुरुवार को अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पर विज्ञान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतरवाकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
बीते सप्ताह 24 घंटों के भीतर दो स्टूडेंट ने किया था सुसाइड
नए साल में महज दो सप्ताह के भीतर कोचिंग स्टूडेंट की सुसाइड का यह तीसरा केस है. बीते सप्ताह 24 घंटों के भीतर दो स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया था. उनमें एक मध्य प्रदेश और दूसरा हरियाणा का था. इनमें से एक छात्र का सुसाइड नोट सामने आया था. उसने पढ़ाई के तनाव के चलते सुसाइड का कदम उठाने की बात कही थी. इन घटनाओं के बीच बिहार की एक कोचिंग छात्रा पढ़ाई के तनाव आकर बिना किसी को बताए कोटा छोड़कर चली गई थी. बाद में पुलिस ने उसे दिल्ली से बरामद किया था. उसके बाद एक कोचिंग फैकल्टी की भी संदिग्ध हालात में मौत हो गई.
कोटा में फिर शुरू हुए इस सिलसिले ने उड़ा दी है पुलिस प्रशासन की नींद
कोचिंग सिटी कोटा में फिर से शुरू हुआ स्टूडेंट की सुसाइड की घटनाओं के सिलसिले से कोटा पुलिस प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लग गई है. कोचिंग स्टूडेंट को मोटिवेट करने के कोचिंग इंस्टीट्यूट और पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयास विफल होते नजर आ रहे हैं. वहीं फंदा लगाने की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की ओर से हॉस्टल तथा पीजी में पंखों में हैंगिग डिवाइस लगाने की योजना भी अभी तक पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई है. बहरहाल पुलिस सुसाइड करने वाले स्टूडेंट के परिजनों का इंतजार कर रही है. वहीं वह इस मामले से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच पड़ताल भी कर रही है.
Kota,Kota,Rajasthan
January 17, 2025, 07:47 IST