Homeदेशकोडरमा के पत्थर मंडियों में लौटेगी रौनक, खनन निदेशक ने दिए महत्वपूर्ण...

कोडरमा के पत्थर मंडियों में लौटेगी रौनक, खनन निदेशक ने दिए महत्वपूर्ण आदेश

-


कोडरमा: जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के मुख्य साधनों में से एक, बंद हो चुकी खदानों के लीज का नवीकरण करने का आदेश खनन विभाग के निदेशक द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया है. इस आदेश के तहत जिले में लगभग 25 खदानों के फिर से संचालित होने की संभावना है, जिससे 4 से 5 हजार लोगों को जीविकोपार्जन के साधन मिल सकेंगे. खदानें शुरू होने से मजदूर, मशीन ऑपरेटर, वाहन चालक, गैरेज संचालक, होटल मालिक, पेट्रोल पंप संचालक समेत व्यापारियों को लाभ होगा.

रैयती क्षेत्र में 3 हेक्टेयर तक की खदानों का होगा नवीकरण
जिला खनन पदाधिकारी नंद देव बैठा ने बताया कि पूर्व में लीज समाप्ति के कारण बंद खदानों के नवीकरण के संबंध में बोकारो के उपायुक्त द्वारा विभागीय मंतव्य मांगा गया था. इस पर विभाग के निदेशक शशि रंजन ने 3 हेक्टेयर या इससे कम क्षेत्र की रैयती भूमि पर संचालित पत्थर, मोरम और मिट्टी के लघु खनिज खदानों के नवीकरण के आवेदनों का विभागीय नियमावली के तहत गुण-दोष के आधार पर निष्पादन करने का आदेश दिया है. इससे 7.50 एकड़ से कम रैयती भूमि पर संचालित लगभग 20 से 25 खदानों के फिर से शुरू होने की संभावना बनी है.

स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर
खनन विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद 3 हेक्टेयर से कम रैयती जमीन पर संचालित खदानों के नवीकरण को लेकर पत्थर उद्योग से जुड़े व्यवसायियों में उत्साह देखा जा रहा है. खदान बंद होने के कारण कई लोग रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन कर चुके थे. खदानों के फिर से शुरू होने से पत्थर मंडियों में सक्रियता लौटेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.

FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 15:09 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts