कुल्लू की रहने वाली डिंपल शर्मा बैडमिंटन के क्षेत्र में अपना करियर बना रही है. गृहिणी होने के बाबजूद डिंपल ने अपने पैशन के लिए बैडमिंटन खेलना शुरू किया और अभी तक कई खिताब भी अपने नाम किए हैं. कुल्लू में अब डिंपल और भी कई महिलाओं को प्रेरित कर रही हैं.
डिंपल ने बताया कि लॉकडाउन के समय खुद को फिट रखने के मकसद से बैडमिंटन खेलना शुरू किया. ऐसे में डिम्पल ने अपने पैशन को ही प्रोफेशन बना दिया. डिंपल ने बताया कि गृहणी होने के साथ साथ बैडमिंटन के लिए भी समय निकला. ऐसे में वह हर दिन सर्दियों में भी सुबह 5 बजे उठ कर प्रैक्टिस के लिए कोर्ट जाती है. इसके साथ ही वह घर परिवार का ख्याल रखते हुई खुद के काम के लिए भी समय निकलती हैं.
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 12:04 IST