Homeदेशकोहली का पब मुश्किल में घिरा, पुलिस ने मैनजर पर दर्ज की...

कोहली का पब मुश्किल में घिरा, पुलिस ने मैनजर पर दर्ज की FIR, क्या है पूरा केस

-


बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का पब नई मुश्किल में घिर गया है. बेंगलुरु में स्थित इस वन8 कम्यून पब के मैनेजर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. आरोप है कि रात 1 बजे बंद होने की समयसीमा के बाद यह पव खुला हुआ था और ग्राहकों को सर्व कर रहा था.

बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, वन8 कम्यून-बेंगलुरु तय डेडलाइन के बाद रात 1:20 बजे खुला पाया गया.’ इस एफआईआर में कहा गया है, ‘कस्तूरभा रोड पर स्थित वन8 कम्यून पब 6 जुलाई को बंद होने के समय के बाद रात 1:20 बजे ग्राहकों को सर्व करता पाया गया.’

यह भी पढ़ें- ब्लैक ड्रेस वाली यह महिला कौन है, जो पीएम मोदी और पुतिन की मुलाकात में साये की तरह रही साथ-साथ

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, रात में गश्त कर रहे सब-इंस्पेक्टर को खबर मिली कि वन8 कम्यून पब देर रात तक चलता रहता है. जब सब-इंस्पेक्टर रात 1:20 बजे पब में पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि पब ग्राहकों को सेवा दे रहा है. इसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई. सूत्रों ने बताया कि तय समयसीमा के बाद भी खुले पाए गए तीन दूसरे पबों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें- सेना के ट्रक पर फेंका ग्रेनेड, फिर M4 कार्बाइन राइफल से बरसा दी गोलियां- कठुआ हमले की चौंकाने वाली डिटेल

विराट कोहली के वन8 कम्यून की दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में ब्रांच हैं. बेंगलुरु वाला पब पिछले साल दिसंबर में खुला था. यह कस्तूरबा रोड पर रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है, जो एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास ही स्थित है.

ग्राहक वन8 कम्यून में खाने का आनंद लेते हुए कब्बन पार्क और चिन्नास्वामी स्टेडियम के नजारों का आनंद ले सकते हैं. विराट कोहली का बेंगलुरु से एक खास रिश्ता है, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं.

Tags: Bengaluru News, Virat Kohli



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts