Homeदेशकौन सा है वो सर्वे, जो महाराष्‍ट्र में बनवा रहा उद्धव, शरद...

कौन सा है वो सर्वे, जो महाराष्‍ट्र में बनवा रहा उद्धव, शरद पवार और राहुल गांधी की सरकार

-


महाराष्‍ट्र को लेकर ज्‍यादातर एग्‍ज‍िट पोल एक ही ओर इशारा कर रहे हैं. अब तक आए लगभग 8 एग्‍ज‍िट पोल में से 5 बीजेपी श‍िवसेना और अज‍ित पवार की एनसीपी की सरकार बनवाते दिख रहे हैं. लेकिन चार एग्‍ज‍िट पोल्‍स ऐसे भी हैं, जो या तो महाव‍िकास अघाड़ी को आगे बता रहे हैं, या कड़ी टक्‍कर का अनुमान लगा रहे हैं. उनके मुताबिक, राहुल गांधी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार की दोस्‍ती इस चुनाव में कमाल कर सकती है. आइए जानते हैं क‍ि कौन से सर्वे एमवीए की जीत दिखा रहे हैं.

भास्‍कर रिपोर्ट्स पोल के मुताबिक, कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली महाव‍िकास अघाड़ी को महाराष्‍ट्र में 135 से 150 सीटें मिल सकती हैं. जबक‍ि बीजेपी-श‍िवसेना और एनसीपी को 125 से 140 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. अन्‍य को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं.

तो आसानी से बनेगी सरकार
SAS Projects नाम से एक और सर्वे सामने आया है, जो एमवीए की सरकार बनवा रहा है. इसके अनुमानों के मुताबिक, महाव‍िकास अघाड़ी को 147-155 सीटें मिल सकती हैं. जबक‍ि बीजेपी-श‍िवसेना और एनसीपी की महायुत‍ि को 127-135 सीटें मिलने की संभावना है. अन्‍य को 10-13 सीटें मिल सकती हैं. अगर ऐसा हुआ तो महाव‍िकास अघाड़ी आसानी से अपनी सरकार बना लेगी.

यहां तो नेक टू नेक फाइट
एक और सर्वे महाव‍िकास अघाड़ी की सरकार बनवाता दिख रहा है, वो मराठी है. लोकशाही मराठी-रुद्र सर्वे ने एनडीए को 128-142 सीटें दी हैं जबक‍ि एमवीए को 125-140 सीटें. अन्य के 18-23 सीटों पर जीतने का अनुमान जताया है. अगर इतनी सीटें महाव‍िकास अघाड़ी को मिल जाती हैं तो मुकाबला कड़ा हो सकता है.

यहां से भी पलट सकती है बाजी
P-MARQ के सर्वे में दोनों गठबंधनों के बीच कड़ी फाइट दिखाई गई है. इसके मुताबिक, बीजेपी प्‍लस को 137-157 सीटें मिल सकती हैं, लेकिन महाव‍िकास अघाड़ी भी बहुत पीछे नहीं है. उसे 126-146 सीटें मिल सकती हैं. हालांक‍ि, इसने अन्‍य की सीटें काफी कम बताई हैं.

Tags: Maharashtra Elections, Rahul gandhi, Uddhav thackeray



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts