चंडीगढ़. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सबको चौंका दिया. बीजेपी 48 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. कांग्रेस को करारा झटका लगा है और केवल 37 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाई है. राज्य में तीन निर्दलीयों को भी जीत मिली है. दो सीटें आईएनएलडी के खाते में गई हैं.
कांग्रेस पार्टी में मामन खान ने पूरे हरियाणा में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. फिरोजपुर झिरका सीट से मामन खान ने अपने विरोधी बीजेपी उम्मीदवार नसीम अहमद को 98441 वोटों से हराया. मामन खान पर नूह हिंसा के आरोप भी लगे थे. चुनावो में भी नूह हिंसा मामले में मामन खान मुद्दा बने थे.
नूंह जिले की तीनों सीटें हारी बीजेपी
बीजेपी को राज्य में बड़ी जीत मिली है लेकिन नूंह में पार्टी को करारा झटका लगा है. बीजेपी को नूंह जिले की तीनों सीटों पर नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना पर हार का मुंह देखना पड़ा है. तीनों सीटें मुस्लिम बहुल मानी जाती हैं.
बीजेपी को पूरे हरियाणा में गुरुग्राम और बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से सबसे बड़ी जीत मिली है. गुरुग्राम से बीजेपी के मुकेश शर्मा सबसे अधिक वोटों से जीते हैं. मुकेश शर्मा ने 68045 वोट से जीत दर्ज की और बीजेपी से बागी हुए निर्दलीय नवीन गोयल को हराया है. बादशाहपुर से भाजपा के राव नरबीर सिंह ने भी बड़ी जीत दर्ज की. उन्होंने 60705 वोट से जीत दर्ज की और कांग्रेस के वर्धन यादव को हराया है.
Haryana Election Results : चौंकाने वाले रहे हरियाणा के नतीजे, ये रहे बीजेपी की जीत के 4 कारण
प्रमुख उम्मीदवारों में मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पहलवान विनेश फोगट, आदित्य सुरजेवाला और मम्मन खान तथा निर्दलीय उम्मीदवार सावित्री जिंदल चुनाव जीत चुकी हैं. कई दिग्गजों को हार का भी स्वाद चखना पड़ा है. इनमें निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी उम्मीदवार ज्ञान चंद गुप्ता, इनेलो के अभय सिंह चौटाला, हरियाणा लोकहित पार्टी के गोपाल कांडा और भाजपा नेता ओपी धनखड़ शामिल हैं.
Tags: Gurugram news, Haryana Election, Haryana news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 19:43 IST