Homeदेशकौन हैं मॉडलिंग सेंसेशन परी पासवान, जो रांची विधानसभा सीट से ठोक...

कौन हैं मॉडलिंग सेंसेशन परी पासवान, जो रांची विधानसभा सीट से ठोक रही ताल

-


रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. वहीं इससे पहले अलग-अलग प्रत्याशी अपना दमखम दिखाने में जुटे हैं. इसी क्रम में रांची विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसी प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी खूब चर्चा हो रही है. दरअसल मॉडलिंग के क्षेत्र से चुनावी मैदान में कदम रखने वाली प्रियंका कुमारी उर्फ परी पासवान भी इस बार रांची सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.

मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकी गुमला की परी पासवान ने 2021 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा की कंपनी पर पॉर्न वीडियो बनाने का आरोप लगाया था. वहीं अब रांची सीट से चुनाव में दिग्गज चेहरों को चुनौती दे रही हैं. परी पासवान इस बार झारखंड चुनाव में ऐसी प्रत्याशी हैं, जिन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र से अपना करियर शुरू किया था. परी पासवान का कहना है कि मॉडलिंग के क्षेत्र में कुछ लोगों के शोषण का शिकार होने के बाद भी वह टूटी नहीं बल्कि वह लड़कर आगे बढ़ीं और अब वह झारखंड से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रही हैं. रांची विधानसभा से प्रत्याशी प्रियंका कुमार उर्फ परी पासवान गुमला जिले की रहने वाली हैं.

कौन हैं परी पासवान?

परी पासवान ने बताया कि गुमला जिले के उर्सलाइन कॉन्वेंट से उनकी 10वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने गुमला के कार्तिक उरांव महाविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की, जिसके बाद वह रांची आ गई. यहां वह इवेंट मैनेजमेंट से जुड़ गई और फिर वर्ष 2019 में मुंबई चली गई और वहां से मॉडलिंग में अपना करियर शुरू किया. परी पासवान के अनुसार इस दौरान उनका शोषण किया गया. शोषण का शिकार होने के बाद वर्ष 2020 में उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई. मुंबई पुलिस में शिकायत की और फिर इसकी लड़ाई कोर्ट में लड़ी कई बड़ी हस्तियों को जेल भी इस कारण जाना पड़ा.

नामी लोगों को भिजवाया जेल 

परी पासवान ने कहा कि छोटे शहर से अगर कोई मुंबई जाता है और उसका कोई गॉड फादर नहीं होता है. ऐसे में उसे ठगी और शोषण जैसी वारदातों का शिकार होना पड़ता है. उस दरम्यान उनका भी शोषण हुआ और इस कारण वह थोड़ी निराश भी हुईं. लेकिन, इसके बाद वह लड़ी और इस तरह के कृत्य में शामिल लोगों को सलाखों के पीछे भिजवाने में भी सफल हुईं. इस कारण कई मासूम लड़कियों की जिंदगियों को बर्बाद होने से भी बचाया. हालांकि परी पासवान ने हिम्मत नहीं हारी और अब वह झारखंड के चुनावी रण में अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं.

Tags: Jharkhand election 2024, Ranchi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts