Homeउत्तर प्रदेशकौन हैं शाहनवाज साबरी जिनकी शादी में पहुंचे अखिलेश यादव, सपा से...

कौन हैं शाहनवाज साबरी जिनकी शादी में पहुंचे अखिलेश यादव, सपा से क्या कनेक्शन?

-



Akhilesh Yadav Attend Wedding: आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहारनपुर पहुंचे.  उन्होंने अंबाला रोड स्थित न्यू सेलिब्रेशन बैंकट हॉल में शाहनवाज साबरी के निकाह में शिरकत की. शाहनवाज साबरी की शादीजमील साबरी की बेटी मुस्कान से हुई.  लेकिन शाहनवाज साबरी कौन हैं?

वो समाजवादी के लिए कई गाने गा चुके हैं. सिंगर हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी और नेता मुलायम सिंह यादव को लेकर काफी गाने गए हैं. यही कारण है कि अखिलेश यादव उनको आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे.

कौन हैं शाहनवाज साबरी?
शाहनवाज साबरी ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि वो सहारनपुर के रहने वाले हैं और समाजवादी के सभी गाने वही गाते हैं. आज उनकी शादी थी और शादी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आकर चार चांद लगा दिए. अखिलेश का आना शाहनवाज की शादी का खास पल बन गया.

अखिलेश यादव ने दिया न्यूली वेड को आशीर्वाद
शाहनवाज साबरी और अखिलेश काफी करीबी माने जाते हैं. शाहनवाज साबरी का सपना था कि उनकी शादी में आशीर्वाद देने के लिए मुलायम सिंह यादव आएं. लेकिन ऐसा नही हो पाया. उन्होंने अखिलेश यादव को अपनी शादी में इनवाइट किया था.

कपल बोला – निकाह यादगार बन गया
अखिलेश यादव के शादी में शामिल होने पर शाहनवाज साबरी ने अखिलेश का दिल से धन्यवाद किया है और बताया है कि अखिलेश के आने से उनकी शादी में चार-चांद लग गए. उनका कहना है कि अखिलेश यादव ने उनकी शादी को हमेशा के लिए यादगार बना दिया है.

इसे भी पढ़ें – ‘जो भी हिंदुत्व की बात…’, केजरीवाल जिस मंदिर में बार-बार जाते हैं, उसके महंत ने बताया किसकी बनेगी दिल्ली में सरकार

शाहनवाज साबरी की बेगम मुस्कान को उनकी शादी में अखिलेश का आना एक सपने जैसा लगा. अखिलेश यादव ने दोनों के सर पर हाथ रखकर उनको शादी की बधाई दी. साथ ही दुल्हन के पिता जमील साबरी ने कहा है कि अखिलेश यादव का बहुत-बहुत धन्यवाद कि इतनी बड़ी शख्सियत होने के बावजूद उन्होंने हम जैसी मिडिल क्लास फैमिली के एक बार के कहने पर शादी में शामिल हुए. अखिलेश यादव शादी में लगभग 20 से 25 मिनट रुके.

Tags: Akhilesh yadav, Local18, UP news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts