Homeदेशकौन है नया CID चीफ? धाकड़ों में होती है गिनती, यूपी से...

कौन है नया CID चीफ? धाकड़ों में होती है गिनती, यूपी से है खास कनेक्शन

-



चंडीगढ़ः हरियाणा पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है. सीआईडी प्रमुख रहे आलोक मित्तल का ट्रांसफर करते हुए सरकार ने उन्हें एंटी करप्शन ब्यूरो का एडीजीपी नियुक्त किया है. उनकी जगह पर फरीदाबाद पुलिस कमिश्रर आईपीएस सौरभ सिंह को सीआईडी चीफ नियुक्त किया गया है. बता दें कि एक महीने पहले ही सौरभ सिंह को फरीदाबाद का पुलिस कमिश्रनर बनाया गया था.

सीआईडी के एडीजीपी नियुक्त किए गए सौरभ सिंह साल 1998 बैच के IPS अधिकारी हैं. सौरभ सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. अपने 26 वर्ष के कार्यकाल में सौरभ सिंह फतेहाबाद, भिवानी, झज्जर, सिरसा, रोहतक व जींद में एसपी तथा पुलिस उपायुक्त गुरुग्राम व पुलिस अधीक्षक यातायात के पद पर सेवाएं दे चुके हैं. सौरभ सिंह की गिनती तेज-तर्रा अफसरों में होती है, जिससे सीआईडी की कार्यप्रणाली में बदलाव आना तय माना जा रहा है.

बता दें कि साल 2020 में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की सरकार में 30 जुलाई को सीआईडी चीफ के पद की जिम्मेदारी आलोक मित्तल को मिली थी. 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल तब एनआईए में डेपुटेशन पूरा करके लौटा थे. आलोक मित्तल को मनोहर लाल का विश्वसनीय अधिकारी माना जाता है. अब सीएम नायब सैनी ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है. मूल रूप से इलाहाबाद के आलोक मित्तल ने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग, उस्मानिया यूनिवर्सिटी से पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री, नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ से साइबर लॉ में पीजी डिप्लोमा भी किया है.

FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 09:43 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts