Homeदेशकौन है AAP की ये महिला कैंडिडेट, जो योगी के बयान का...

कौन है AAP की ये महिला कैंडिडेट, जो योगी के बयान का ‘समर्थन’ कर मांग रही वोट?

-


Last Updated:

Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जबरदस्त मुकाबला शुरू हो गया है. लेकिन, इस बीच ‘आप’ की एक महिला प्रत्याशी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर अपने ही अंदाज में समर्थन कर सबको चौंका…और पढ़ें

सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कंटेगे’ वाले बयान का एक AAP महिला उम्मीदवार ने क्यों किया समर्थन?

नई दिल्ली. दिल्ली में कंपकपाने वाली सर्दी के बीच राजनीतिक तापमान में गर्मी आ गई है. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर जहां ‘आप’ प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल और बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. वहीं, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की एक महिला प्रत्याशी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान का ‘समर्थन’ कर राजनीतिक तापमान में और गर्माहट ला दी है. दरअसल, आम आदमी पार्टी की यह महिला प्रत्याशी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की विचारधारा से इतर चुनाव प्रचार कर रही हैं. AAP की महिला प्रत्याशी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बहुचर्चित बयान ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान का न केवल ‘समर्थन’ कर रही हैं, बल्कि अपने तर्कों से उसका मतलब निकालकर अरविंद केजरीवाल को भी फायदा पहुंचा रही हैं.

बीते हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में सीएम योगी के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे की खूब चर्चा हुई थी. बीजेपी के कई नेताओं ने सीएम योगी के इस बयान का समर्थन किया था. वहीं, कई नेताओं ने तब कहा था कि यह सीएम योगी का व्यक्तिगत बयान है. हालांकि, महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में सीएम योगी ने जब अपनी पहली चुनावी रैली की थी इस जुमले को फिर से दोहराया दिया था. इसके बाद अजित पवार सहित कई नेताओं ने विरोध कर दिया. लेकिन, महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम देवेंद्र फडणवीस ने योगी के इस बयान का बचाव कर सबको चौंका दिया. ऐसे में एक बार फिर से दिल्ली चुनाव में सीएम योगी के इस बयान की अभी से ही चर्चा शूरू हो गई है.

सीएम योगी का ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाला बयान दिल्ली में भी गर्माएगा?
दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट सरिता सिंह यूपी के सीएम योगी आदित्यनथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर अपने तर्कों से न केवल समर्थन कर रही हैं, बल्कि बता रही हैं कि कैसे सीएम योगी के इस बयान से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दोनों को फायदा पहुंचने वाला है. सरिता सिंह लगातार अपने क्षेत्र में सीएम योगी के इस बयान को बोलकर जनता से वोट मांग रही है और इस बयान का मतलब समझा रही हैं.

delhi chunav , sarita singh , rohtas nagar aap candidate sarita singh , arvind kejriwal , aap , bjp , cm yogi adityanth , bantege to katenge remark in delhi elections , bantoge to katoge remark sarita singh aap candidate , rohtas nagar seat news , aap vs bjp , kapil mishra , delhi news , delhi chunav 2025 , parvesh verma news delhi politics , आम आदमी पार्टी प्रत्याशी सरिता सिंह , आप कैंडिडेट सरिता सिंह , सरिता सिंह बंटेंगे तो कटेंगे बयान पर क्या बोली , दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 , दिल्ली चुनाव 2025 , दिल्ली न्यूज , दिल्ली चुनाव 2025 , चुनाव 2025 , प्रवेश वर्मा , दिल्ली पॉलिटिक्स , अरविंद केजरीवाल , सीएम योगी आदित्यनाथ , यूपी के सीएम योगी कब करेंगे दिल्ली में प्रचार , बंटेंगे तो कंटेंगे , बंटोगे तो कटोगे

सरिता सिंह अपने तर्कों से इस नारे के मायने समझा कर जनता से वोट मांग रही हैं.

‘आप’ प्रत्याशी सरिता सिंह क्यों चर्चा में?
सरिता सिंह से जब मीडिया ने पूछा कि करावल नगर से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा लगातार बोल रहे हैं कि दिल्लीवालों ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ तो केजरीवाल आ जाएगा? जबकि, कपिल मिश्रा आपके सहयोगी रह चुके हैं? इस पर सरिता सिंह कहती हैं, ‘देखिए, इस नारे का मैं दिल से सपोर्ट करती हूं. इस बार दिल्ली के लोग बंटे और गलती से भाजपा जीती तो जो दिल्ली में 10 साल से सुविधाएं मिल रही हैं, वह सब कट जाएगा. इस बार दिल्ली के लोग केजरीवाल के साथ हैं. भाजपा का जो नारा है वह केजरीवाल के लिए है. दिल्ली को आगे लेकर जाना है. दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाना है. इसलिए, भाजपा का यह नारा केजरीवाल के लिए है.’

सरिता सिंह अपने तर्कों से इस नारे के मायने समझा कर जनता से वोट मांग रही हैं. हालांकि, बीते 72 घंटे में दिल्ली में सत्ता पाने की जंग में मारपीट और हाथापाई तक होने लगी है. खासकर, नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा और आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. प्रवेश वर्मा ने साफ कह दिया है कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 20 हजार वोटों से चुनाव हार रहे हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने वर्मा के आरोप पर कहा कि उन्हें कुछ दिनों तक इसी ख्याल में जी लेने दीजिए.

homedelhi-ncr

कौन है AAP की ये महिला कैंडिडेट, जो योगी के बयान का ‘समर्थन’ कर मांग रही वोट?



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts