Homeदेशखंडवा में कई राज्यों से पहुंचे किन्नर, 8 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

खंडवा में कई राज्यों से पहुंचे किन्नर, 8 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

-



खंडवा: 20 साल बाद खंडवा में एक बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है, जिसकी संख्या 10 हजार से ऊपर होगी. यह कोई आम सम्मेलन नहीं बल्कि किन्नरों का सम्मेलन है. इस सम्मेलन के लिए किन्नर समाज के लोग कल रात से ही छनेरा पहुंचने लगे हैं. कल रात तक 8 से 10 राज्यों के किन्नर मांगलिक परिसर में पहुंच गए थे. इसके बाद पूजा पाठ के साथ सम्मेलन का आगाज किया गया.

किन्नरो की कुलदेवी बौचरा माता हैं, जिनका मंदिर अहमदाबाद में है. इन्हें किन्नर समाज के लोग मुर्गे वाली माता भी कहते हैं. इस आयोजन में करोड़ों रुपए खर्च होंगे, क्योंकि यह महासम्मेलन 22 दिसम्बर से 30 दिसंबर के बीच 8 दिनों तक चलेगा. 25 तारीख को हजारों किन्नरों की यात्रा निकलेगी. इसमें सबसे आगे किन्नर समाज के गुरु कलश उठाकर चलेंगे. उनके पीछे सभी किन्नर भजन गाते झूमते निकलेंगे.

हजारों किन्नर एक साथ करेंगे पूजा पाठ
इस यात्रा को देखने के लिए हर कोई अपनी नजरें गढ़ाया हुए हैं, क्योंकि भव्य सम्मेलन होने जा रहा है. इससे पहले 2004 में खंडवा में सम्मेलन हो चुका है. उस समय भी किन्नर समाज के गुरुओं का भव्य स्वागत खंडवा वासियों ने किया था. इस सम्मेलन की खासियत यह है कि किन्नर समाज एक साथ आकर भजन कीर्तन, पूजा पाठ, भगवत गीता पाठ करते हैं. देश की शहर की तरक्की और विकास की कामना करते हैं. पुराने लोग कह गए है कि अगर किन्नर दुआ दें तो आपकी किस्मत चमक जाती है और हर कोई उन्हें इज्जत मान सम्मान देता है.

2 महीने से चल रही थी तैयारी
वहीं, इस कार्यक्रम को खंडवा ओर छनेरा का किन्नर समाज कर रहा है, जिसको अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन नाम दिया गया है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए छनेरा की माला मौसी, खंडवा की पूनम मौसी और सितारा मौसी ने 2 महीने से तैयारी कर रही थीं.

Tags: Khandwa news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts