पटना. बिहार में चुनावी साल को देखते हुए एक बार फिर से नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा तेज हो गयी है. बिहार के सियासी गलियारे में यह चर्चा तेज से हो रही है कि खरमास के बाद सीएम नीतीश कुमार अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. दरअसल बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण को मजबूत करने के लिए बिहार कैबिनेट विस्तार प्रबल संभावना देखने को मिल रही है. वहीं इन चर्चाओं के बीच बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा इशारा किया है, जिसके बाद कुछ हद तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तस्वीर साफ हुई है.
दरअसल जेडीयू (JDU) के एमएलसी (MLC) उम्मीदवार के नामांकन के लिए जब विधानसभा में एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद थे, उसी दौरान जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने इस पर तस्वीर साफ़ करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार होना ही है. लेकिन, इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जब चर्चा होगी तब ही मंत्रीमंडल विस्तार फाइनल होगा. खरमास में बाद विस्तार पर चर्चा की संभावना है.
इनको दिया जा सकता है प्रतिनिधित्व
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा और तेज हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष के बयान से यह तो साफ है कि मंत्रिमंडल विस्तार होगा लेकिन कब यह साफ नहीं है. सूत्र बताते हैं कि चुनावी साल को देखते हुए नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार करने वाले हैं. इस दौरान कुछ जातियों के साथ-साथ कुछ ऐसे इलाके जो मंत्रिमंडल में छूट गए है उन्हें प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है.
4 से 5 नए लोगों को मिल सकती है जगह
जानकारी के अनुसार बीजेपी अपने कोटे से 4 से 5 नए लोगों को जगह दे सकती है. कुछ मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी कर सकती है. बीजेपी कोटा के कई ऐसे मंत्री है जिनके पास एक से अधिक विभाग हैं, जिसमें से नए बनाए जाने वाले मंत्रियों को वो विभाग दिया जाएगा. वही जेडीयू कोटा से एक मंत्री को लेकर काफी चर्चा है और हो सकता है और उनकी जगह किसी और विधायक को जगह मिल जाए. बीजेपी कोटा से एक मंत्री पर भी संशय बना हुआ है.
जातीय समीकरण का रखा जाएगा ध्यान
सूत्र बता रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी के तरफ से OBC, सवर्ण, अति पिछड़ा समाज से मंत्री बनाए जा सकते हैं. वही जेडीयू कोटा से एक OBC या अति पिछड़ा को मौक़ा मिल सकता है. बहरहाल अब निगाहें दही-चूड़ा के बाद लगा हुआ है की नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर क्या फ़ैसला लेने वाले है ।
Tags: Bihar Government, Bihar politics, Nitish kumar
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 13:59 IST