Homeदेशखादी की कुर्तियों पर जबरदस्त सेल, गर्मियों में दिखेंगी कूल और स्टाइलिश

खादी की कुर्तियों पर जबरदस्त सेल, गर्मियों में दिखेंगी कूल और स्टाइलिश

-


रांची. गर्मी के मौसम में खादी की कुर्ती की बात ही कुछ और होती है, क्योंकि खादी की कुर्ती ऐसी होती है, जिसमें पसीना सूख जाता है और बिल्कुल भी गर्मी नहीं लगती. कर्कश गर्मी में भी यह कूलिंग इफेक्ट देती है. ऐसे में अगर आप खादी की कुर्ती की शॉपिंग करना चाहते हैं तो आ जाइए रांची के धुर्वा मैदान में लगे डिज्नीलैंड मेले में. जहां पर बम्पर सेल लगी हुई है.

खादी कुर्ती का स्टॉल लगाने वाले संजीव बताते हैं कि हमारे पास कुर्ती की एक से बढ़कर एक वैरायटी है. यहां पर आपको डबल एक्सेल से लेकर स्मॉल साइज और हर कलर मिल जाएंगे. बस आपको कलर बताना है, हम आपको निकाल कर दे देंगे.अच्छी बात यह है कि यहां पर आपको डिस्काउंट मिल जाएगा, मात्र ₹200 में एक से बढ़कर एक कुर्ती मिलेगी.

लड़कियां उठा रही हैं सेल का लुत्फ
संजीव बताते हैं कि इस सेल का खासकर लड़कियों के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है,क्योंकि एक तो प्राइस बहुत कम है. नॉर्मल दिनों में यह कुर्ती आपको 500- 600 रुपए में मिलेगी, पर फिलहाल सेल की वजह से ₹200 में मिल रही है. लाइट कलर में कम से कम हमारे पास 25 वैरायटी हैं. खास गर्मी को देखकर यह कलेक्शन लाया गया है. यह सारे रंग बिल्कुल ऑर्गेनिक हैं,  जितना भी धो लीजिये निकलने वाला नहीं हैं. इस बात की गारंटी हम देते हैं.  यह शुद्ध खादी कपड़ा है, इसे 5 साल तक कुछ नहीं होगा. गर्मी में ठंड लगेगी और ठंड में पहनोगे तो गर्मी लगेगी. मौसम के अनुसार खादी खुद को ढाल लेता है और यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

31 मई तक कर सकते हैं शॉपिंग
अगर आप भी खादी कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं तो आ जाइए रांची के डिज्नीलैंड मेले में, जो की धूर्वा मैदान में लगा हुआ है. यहां पर 31 मई तक आप शॉपिंग कर सकते हैं. वही, टाइमिंग की बात करें तो यह दोपहर के 3 से रात के 9 बजे तक खुला रहता है. इसके अलावा यहां पर खाने का लुत्फ और ज्वेलरी तक की शॉपिंग आप कर सकते हैं.

Tags: Jharkhand News Live, Latest hindi news, Local18, Ranchi news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts