Delhi Airport: इन तस्वीरों को देखने के बाद आपको भी थोड़ा अजीब लग रहा होगा. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट की इन तस्वीरों में बोर्डिंग गेट नंबर 42C पास लगी तमाम कुर्सियां खाली पड़ी हैं. ऐसा नहीं है कि इस बोर्डिंग गेट पर पैसेंजर नहीं हैं. पैसेंजर हैं, पर वे या तो फर्श पर बैठे हुए है, या फिर इधर-उधर घूम कर अपना समय काट रहे हैं.
ऐसे में, हमसब के जहन में एक सवाल आता है कि आखिर क्या हुआ, जिसकी वजह से पैसेंजर कुर्सियों पर बैठने की जगह फर्श पर बैठना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यहां तक सोने के लिए उन्हें फर्श कुर्सियों से अधिक बेहतर लग रही हैं. यह हाल उस एयरपोर्ट का है, जो खुद को दुनिया का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट होने का दावा करता है. साथ ही, पैसेंजर्स को अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं देने का दावा करता है.
यहां हम आपको बता दें कि गेट नंबर 42C पर मौजूद ये पैसेंजर डोमेस्टिक पैसेंजर हैं, जो अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रहे हैं. रात का वक्त है, लिहाजा उन्हें नींद भी जोरो से सता रही है. चूंकि, इस गेट के पास स्लीपिंग चेयर या रिक्लाइनर चेयर नहीं हैं और वहां मौजूद कुर्सियां पैसेंजर्स को इतनी आरामदायक नहीं लग रही हैं, जिसमें बैठकर खुद की कमर सीधी कर सकें.
पैसेंजर ने एयरपोर्ट के हालात सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में साझा की हैं.
ऐसी स्थिति में, पैसेंजर्स के सामने बैठने के लिए फर्श के अतिरिक्त कोई विकल्प मौजूद नहीं है. विष्णु थावरा नामक एक पैसेंजर ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया एकाउंट X पर लिखा है कि एयरपोट पर स्लीपिंग फैसिलिटी भी होनी चाहिए.. कम से कम कुछ फैसिलिटी. यहां आपको बता दें कि हमने एयरपोर्ट पर स्लीपिंग फैसिलिटी को डायल से संपर्क किया था, लेकिन उनकी तरह से इस बाबत कोई जवाब नहीं दिया गया.
Tags: Airport Diaries, Delhi airport, IGI airport
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 09:39 IST