दिनेश कुमार यादव
विदिशा. कोतवाली क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कॉलेज छात्रा मुस्कान राजपूत (19) ने अपनी खास सहेली को जान से मारने की कोशिश की, उसने अपनी इस सहेली को पहले अपने कपड़े पहना दिए थे ताकि ऐसा लगे कि कॉलेज छात्रा मुस्कान राजपूत की मौत हो गई है. उसने सुसाइड नोट भी लिखा था. मुस्कान राजपूत अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी; लेकिन उसका परिवार तैयार नहीं हो रहा था. पुलिस ने आरोपी मुस्कान राजपूत को अरेस्ट कर लिया है जबकि उसकी घायल सहेली की हालत अब स्थिर है.
पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में 10 जून 2024 को मुस्कान राजपूत (19) सुबह-सुबह अपनी सहेली के घर जाती है और उसे बोलती है आज कॉलेज चलेंगे. इसके बाद फिर 10:30 बजे सहेली के घर पहुंची और दोनों कॉलेज के लिए जाती हैं. इस दौरान मुस्कान ने अपनी सहेली गुनगुन के साथ कॉलेज गई वहां पर अपना काम किया. वहां से लौटते समय मुस्कान के दिमाग में खौफनाक प्लान चल रहा था.
ये भी पढ़ें: बड़े पर्स लेकर बाजार में साथ घूमती थीं 4 औरतें, पुलिस ने ली तलाशी, देखते ही रह गई सन्न
सहेली को बातों में लगाया और बदल लिए एक-दूसरे के कपड़े
मुस्कान अपनी सहेली से बोलती है कि मेरा स्पोर्ट के लिए फ़ोटो शूट कराना है. इसके लिए हम दोनों के कपड़े चेंज करना पड़ेंगे; अपनी बातों में लगाकर वे एक-दूसरे के कपड़े पहनती हैं. इसके बाद मुस्कान अपनी सहेली को स्टेडियम ना ले जाते हुए दूसरी जगह ले जाती है. इधर, गुनगुन को कुछ समझ नहीं आता तो वह घर जाने की जिद करने लगती है; तभी मुस्कान उसके सिर और चेहरे पर बड़े पत्थर से वार कर देती है जिससे गुनगुन बेहोश हो जाती है.
ये भी पढ़ें: Rajnandgaon News: छोटे से गांव की महिला बनी रोल मॉडल, लाखों रुपए महीना कमा रहीं, अफसर भी हैं हैरान
रेलवे ट्रेक पर लिटा दिया बेहोश सहेली को, सुसाइड नोट भी छोड़ा
इसके बाद मुस्कान, घायल सहेली को रेलवे ट्रैक पर डाल देती है. मुस्कान को यकीन था कि ट्रेन से कट जाने के बाद लाश के कपड़े देखकर सभी यही समझेंगे कि मुस्कान की मौत हो गई है और वह अपने प्रेमी के साथ आराम से रहेगी. इस प्लानिंग में मुस्कान ने सुसाइड नोट और अन्य अपने डॉक्यूमेंट घटनास्थल पर छोड़ दिए थे ताकि पुलिस को शक हो की यह मुस्कान की लाश है. लेकिन तभी वहां एक पुलिस कर्मी आ जाता है और वह घायल लड़की को बचा लेता है. गुनगुन के माता-पिता अपनी बेटी को तलाश करते हुए वहां पहुंचते हैं और उसे पहचान लेते हैं.
ये भी पढ़ें : Saharanpur News: रोजगार के नाम पर महिलाओं से ठगी, लाखों रुपए लेकर कंपनी हुई फरार, जांच शुरू
एसपी ने 10 हजार का इनाम किया था घोषित, लंबे समय तक फरार रही आरोपी
घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो जाती है. आरोपी मुस्कान पर पुलिस अधीक्षक विदिशा ने ₹10000 का इनाम घोषित किया था. घटना को अंजाम देने के बाद फरार मुस्कान भोपाल से मथुरा, ऋषिकेश, दिल्ली, नोएडा में रही. उसके प्रेमी ने भोपाल में रहते हुए ही मुस्कान को सभी जगह रहने और अन्य व्यवस्थाएं की. लेकिन धीरे-धीरे मुस्कान के पास पैसे खत्म होने लगे और उसे लौटना पड़ा. इस दौरान पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. मुस्कान अपना मोबाइल बार-बार स्विच ऑफ कर रही थी इसको पुलिस को ट्रेस करने में परेशानी आ रही थी.
Tags: Bhopal Crime News, Crime News, Mp news, MP News big news, MP News Today
FIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 23:19 IST