गोपालगंज:- सरकार खेती से किसानों की आमदनी बढाने के लिये हर सम्भव प्रयास कर रही है. खेती की नई तकनीक जानने के लिये गोपालगंज के 78 किसानों को नालंदा भेजा जा रहा है. कृषि विभाग की ओर से किसानोें के समूह को मंगलवार को रवाना किया जायेगा. नालंदा में पांच दिनों की ट्रेनिंग में खेती की बारीकियों से अवगत कराया जायेगा. किसानों के दो समूहों को नालंदा जिले में ही दो अलग स्थानों पर भेजा जायेगा. किसानों के चयन का काम पूरा कर लिया गया है. एग्रीकल्चर टूर पर आगे भी भेजे जाने की योजना है.
समेकित कृषि प्रणाली की 42 किसानों को ट्रेनिंग
नालंदा जिले के हरनौत स्थित क्षितिज एग्रोटेक में समेकित खेती प्रणाली के प्रशिक्षण के लिए 42 किसानों को भेजा जा रहा है. वहां किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, फसल चक्र, जैविक खेती, सिंचाई प्रबंधन, कृषि उत्पादों का मार्केटिंग आदि की जानकारी दी जायेगी. साथ ही कृषि के साथ पशुपालन के कनेक्शन पर भी चर्चा होगी. इस समूह में हथुआ अनुमंडल के किसानों का चयन किया गया है. प्रशिक्षण का लक्ष्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों और समेकित कृषि प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान करना है. जिससे वे अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ा सकें और अपनी आय में बढोतरी कर सकें. आत्मा की उप परियोजना निदेशक रेणु कुमारी ने लोकल 18 को बताया कि प्रशिक्षण किसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा और इससे वे कृषि गतिविधियों में सुधार ला सकेंगे.
ये भी पढ़ें:- Liquor Scandal Bihar: ‘जहर है भाई जहर है…शराब में जहर है’, आखिर क्यों अब हल्ला कर रही बिहार पुलिस
टेक्निकल सब्जी की खेती सीखेंगे 36 किसान
नालंदा जाने वाले दूसरे समूह के 36 किसानाें को सब्जी की खेती का प्रशिक्षण मिलेगा. इन्हें नालंदा जिले के चंडी में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एक्सपर्ट्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. जहां सब्जी की खेती के लिए मिट्टी का चयन और तैयारी, बीज का चयन और रोपणी तकनीक, सिंचाई प्रबंधन और जल संचयन, कीट और रोग प्रबंधन तथा सब्जी की पैकेजिंग और मार्केटिंग की जानाकरी दी जायेगी.
कृषि विभाग किसानों को राज्य और देश के अलग – अलग जगहों पर जाकर नये अनुभव लेने का मौका दे रहा है. आने- जाने और रहने- खाने का खर्च भी विभाग ही दे रहा है. इसके लिए किसानों को कृषि विभाग के आत्मा शाखा में सम्पर्क करना होगा.
Tags: Agriculture, Bihar News, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 15:29 IST