Homeक्राइमखेत में पड़ा था अधजला पैकेट, देखते ही किसान के उड़े होश,...

खेत में पड़ा था अधजला पैकेट, देखते ही किसान के उड़े होश, पहुंची तमाम एजेंसियां

-


Crime News: शुक्रवार को वक्‍त करीब दोपहर के 1:45 बजे होंगे. अपने खेतों का चक्‍कर लगाने निकले एक किसान की नजर पीले रंग के पैकेट पर जाकर अटक जाती है. पास जाकर देखता है तो एक अधजला पीले रंग का पैकेट के खेत के बीचों बीच पड़ा हुआ है. इस किसान के मन में जिज्ञासा हुई कि कहीं यह वही पैकेट तो नहीं, जो आज तक अखबारों में पढ़ता और टीवी में सुनता आया है.

इसी जिज्ञासा में उसने एक लकड़ी से पैकेट का एक हिस्‍सा थोड़ा सा उठा कर देखा, इस पैकेट के अंदर किसान को जो नजर आया, उसे देखकर उसकी सांसें पल भर के लिए अटक गई. सांसे वापस लौंटी तो माथे पर तेज पसीना और चेहरे पर घबराहट साफ थी. इस शख्‍स को कुछ नहीं सूझा, तो उसने बीएसएफ इंटेलिजेंस और स्‍थानीय पुलिस को फोन घुमा दिया.

वहीं, इस पैकेट की टोह में घूम रही बीएसएफ और पंजाब पुलिस को जैसे ही इस बाबत पता चला, दोनों एजेंसीज की एक संयुक्‍त टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने इस पैकेट को अपने कब्‍जे में ले लिया है. दरअसल यह घटना पंजाब के तरनतारन जिले के अंतर्गत आने वाले कोद गांव की है और यह गांव भारत और पाकिस्‍तान की सीमा पर बसा है.

पैकेट से निकली चौंकाने वाली चीजें
वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, मौके से बरामद किया गया पैकेट को पीले रंग के टेप से सुरक्षित किया गया है. यह पैकेट अधजली हालत में मौके से बरामद किया गया था. बीएसएफ और पंजाब पुलिस की मौजूदगी में जब इस पैकेट को खोला गया, तो उसके भीतर से पिस्‍टल की एक मैगजीन, 9 एमएम के तीन कारतूस और 290 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.

सीमापार से भेजा गया था यह खास पैकेट
उन्‍होंने बताया कि खेत में मिले पैकेट पाकिस्‍तान की तरफ से नापाक मंसूबों के तहत भेजा गया है. यह पैकेट गलत हाथों में लगता, इससे पहले बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने उसे अपने कब्‍जे में ले लिया है. उल्‍लेखनीय है कि सीमावर्ती इलाकों में बढ़ते तापमान का फायदा उठाते हुए पाकिस्‍तान की तरफ से लगातार मादक पदार्थ और हथियारों को पंजाब तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 21:46 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts