कुंदन कुमार/ गया: आईटी प्रोफेशन बनाने के इच्छुक 12वीं पास छात्रों के लिए श्रम संसाधन विभाग के तहत बोधगया स्थित विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 11 सितंबर को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर गया के डेल्हा स्थित सिद्धि विनायक कंप्यूटेक प्राइवेट लिमिटेड में होगा. इस शिविर के माध्यम से चयनित छात्रों को एचसीएल टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में 12 महीने का ट्रेनिंग-सह-इंटर्नशिप प्रोग्राम प्रदान किया जाएगा.
एचसीएल के “टेक बी” प्रोग्राम में मिलेगा सुनहरा मौका
“टेक बी” प्रोग्राम के तहत नामांकित छात्रों को आईटी के फंडामेंटल्स में स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग पूरा करने के बाद छात्रों को एचसीएल टेक कंपनी में फुल-टाइम जॉब के लिए प्लेसमेंट का अवसर मिलेगा. इस प्रोग्राम में भाग लेने के लिए 11 सितंबर को डेल्हा में ऑनलाइन टेस्ट, स्क्रीनिंग, और इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एचसीएल कंपनी, नोएडा में एक साल की ट्रेनिंग-सह-इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी, जिसमें हर महीने 10,000 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
सैलरी और चयन प्रक्रिया
प्रशिक्षण के बाद, छात्रों को जॉब रोल के अनुसार सालाना 1.7 से 2.2 लाख रुपये तक की सैलरी दी जाएगी. इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बिहार बोर्ड या अन्य किसी बोर्ड से 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 12वीं पास छात्रों को मौका मिलेगा.
200 छात्रों का होगा चयन
नियोजन पदाधिकारी आकृति कुमारी ने बताया कि एचसीएल टेक प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कुल 200 छात्रों का चयन किया जाएगा. यह चयन प्रक्रिया ऑनलाइन टेस्ट पर आधारित होगी. ट्रेनिंग-सह-इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत चयनित अभ्यर्थियों को 10,000 रुपये मासिक स्टाइपेंड मिलेगा, साथ ही उन्हें उच्चतर शिक्षा के लिए भी नामांकित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जहां सामान्यतः छात्रों को बीटेक करने के बाद आईटी प्रोफेशनल बनने का मौका मिलता है, वहीं यहां 12वीं पास छात्रों को आईटी प्रोफेशनल बनने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. इसके बाद चयनित छात्रों को “डीपीओ” यानी डिजिटल प्रोग्राम एसोसिएट के तौर पर स्थायी नौकरी दी जाएगी. यह रोजगार शिविर गया के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे 12वीं के बाद ही आईटी प्रोफेशनल बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं.
Tags: Bihar News, Job news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 23:40 IST