Homeदेशगया से पटना के मध्य एक जोडी स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन 16...

गया से पटना के मध्य एक जोडी स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन 16 सितंबर से शुरू

-


गया : त्योहारी सीजन शुरु होते ही रेलवे भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरु करने जा रहा है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने गया से पटना के बीच एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन का परिचालन 16 सितंबर से शुरु हो जाएगी जो 31 दिसंबर 2024 तक परिचालित किया जाएगा. मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गया और पटना के मध्य एक जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03656/03655 का परिचालन किया जायेगा. यह मेमू पैसेंजर स्पेशल गया एवं पटना से 16.09.2024 से 31.12.2024 तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी.

गाड़ी सं. 03656 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.09.2024 से 31.12.2024 तक गया से प्रतिदिन 06.15 बजे खुलकर 06.42 बजे बेला, 07.35 बजे जहानाबाद, 08.05 बजे तरेगना, 08.36 बजे पुनपुन सहित अन्य स्टेशन और हाल्टों पर रूकते हुए 09.45 बजे पटना पहुंचेगी. वहीं वापसी में गाड़ी सं. 03655 पटना-गया मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.09.2024 से 31.12.2024 तक पटना से 10.30 बजे खुलकर 10.56 बजे पुनपुन, 11.27 बजे तरेगना, 11.58 बजे जहानाबाद, 12.46 बजे बेला सहित अन्य स्टेशन एवं हाल्टों पर रूकते हुए 13.40 बजे गया पहुंचेगी.

गौरतलब हो कि गया होते हुए पटना के लिए रेलवे के द्वारा लगभग 2 दर्जन ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन इन दिनों त्योहार के कारण ट्रेनों में काफी भीड देखा जा रहा है. इसके मद्देनजर रेलवे ने एक जोडी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन के परिचालन होने से जहानाबाद और पटना की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी मदद मिलेगी. खासतौर पर सरकारी कर्मचारी, छात्र एवं शिक्षकों को भी सहुलियत होने वाली है.

FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 22:21 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts