भारत में कई दबंग आज भी वसूली के जरिये अपना खर्चा-पानी निकालते हैं. इनका काम होता है रसूखदार लोगों से वसूली करना. लेकिन अगर ये उच्चकों का काम रेप्यूटेड पोस्ट की गाड़ियों से किया जाए तो हैरानी होगी. सोशल मीडिया पर एक बीजेपी नेता से वसूली करने का वीडियो शेयर किया गया. हैरानी की बात तो ये है कि वसूली करने वाले एसडीएम की नेमप्लेट लगी गाड़ी से आए थे.
रीवा जिले के एसडीएम का विवादो से गहरा नाता रहा है. एक बार फिर उनकी चर्चा हो रही है. और इस बार भी वजह कुछ अच्छी नहीं है. एसडीएम के नाम से एक मामला फिर से चर्चा में है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति भाजपा नेता की अन्नदूत योजना की गाड़ी को रोक कर उनसे पैसे की मांग कर रहा है. पैसे मांगते शख्स ने खुद को पटवारी तहसीलदार और एसडीएम से उपर बताया. बीच-बीच में वो खुद को सांसद का भाई भी बता रहा था.
लगी थी सरकारी नेमप्लेट
वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस गाड़ी से वसूली की जा रही थी, उसपर एसडीएम की नेमप्लेट थी. इसी गाड़ी से एसडीएम साहब भी चलते हैं.अन्नदुत योजना की गाड़ी को सात घंटे रोक कर रखा गया और उनसे एक लाख की मांग की गई. इस घटना से तमतमाए भाजपा नेता माधव प्रसाद द्विवेदी ने एसडीएम से इसकी शिकायत कर दी औ जमकर खरी खोटी भी सुनाई. भाजपा नेता की माने तो शासकीय वाहन में दलाल बैठकर वासूली कर रहे हैं.
कई मामले आए सामने
बीजेपी नेता का कहना है कि ऐसी कई गाड़ियां हैं, जिसपर तहसीलदार और एसडीएम लिखा होता है. फिर भी ये दिन रात वासूली कर रहे हैं. लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है. वहीं एसडीएम पीयूष भट्ट इस मामले ने गोल-मोल जवाब देते नजर आए. एसडीएम ने कहा कि शिकायत पर संज्ञान लिया जाएगा. साथ ही वीडियो की जांच कर कठोर कार्यवाई की जाएगी.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 18:27 IST