हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे. यहां की सियासत लगातार रंग बदल रही है. कभी सत्ता पक्ष हावी होता दिखाई देता है तो कभी विपक्ष. हरियाणा में बीजेपी के सामने सभी 10 सीटों पर अपनी जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखने की चुनौती है तो विपक्ष यहां अपना खाता खोलने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. इसी तरह हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट पर चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है.
गुड़गांव लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी-बीजेपी ने वर्तमान सांसद राव इंद्रजीत सिंह को फिर से मैदान में उतारा है. उनके सामने कांग्रेस के टिकट पर फिल्म अभिनेता राज बब्बर और जननायक जनता पार्टी- जेजेपी से राहुल यादव फाजिलपुरिया ताल ठोंक रहे हैं. गुरुग्राम लोकसभा सीट पर वर्तमान में कुल 23 प्रत्याशी मैदान में हैं.
राव इंद्रजीत सिंह गुड़गांव सीट से लगातार तीन बार सांसद चुने जा चुके हैं. 2009 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था. 2019 के चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस के कैप्टन अजय सिंह को 4,95,290 वोटों से हराया था. इंद्रजीत सिंह को 8,81,546 लाख वोट मिले थे. 2014 के चुनाव की बात करें तो उस समय बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को 6,44,780 वोट मिले थे. भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी जाकिर हुसैन को 3,70,058 वोट मिले थे. 2009 कते चुनाव में राव इंद्रजीत सिंह ने 84,864 वोटों से बहुजन समाज पार्टी के जाकिर हुसैन को हराया था. उस समय राव इंद्रजीत सिंह कांग्रेस में थे और बीजेपी प्रत्याशी सुधा यादव 1.25 लाख वोटों के साथ तीसरे स्थान पर आई थीं.
राज बब्बर भी मंझे हुए राजनेता हैं. वे तीन बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं. राज बब्बर को बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस का मजबूत संगठन नहीं होने जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
गुरुग्राम लोकसभा सीट
गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र 1952 के पहले चुनाव से ही अस्तित्व में था, लेकिन 1977 में इसे खत्म कर दिया गया था. 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद गुड़गांव लोकसभा सीट फिर से अस्तित्व में आई.
गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में तीन जिले गुरुग्राम, नूंह और रेवाड़ी आते हैं. इस लोकसभा में कुल 9 विधानसभा सीटें हैं. इनमें 4-4 पर बीजेपी और कांग्रेस तथा एक सीट पर निर्दलीय विधायक है.
रेवाड़ी जिले में आने वाली रेवाड़ी विधानसभा में कांग्रेस और बावल में भाजपा का विधायक है.
गुरुग्राम जिले में आने वाली गुरुग्राम, सोहना और पटौदी पर भाजपा और बादशाहपुर में निर्दलीय विधायक है. नूंह जिले की तीन सीट नूंह, पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका पर कांग्रेस का कब्जा है.
पंजाबी और मुस्लिम वोटरों का वर्चस्व
गुड़गांव लोकसभा सीट में आने वाले पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और नूंह में मुस्लिम वोटरों की तादाद 4 लाख से ज्यादा है. गुरुग्राम पंजाबियों का गढ़ है और यहां के बादशाहपुर तथा सोहना में भी पंजाबी वोटर अच्छी संख्या में हैं. पंजाब समाज में बीजेपी का अच्छी-खासी पैठ है. अब राज बब्बर अपने के पंजाबी होने और एक सफल अभिनेता होने के नाते पंजाबी समाज में अपनी घुसपैठ कर रहे हैं.
Tags: Gurugram news, Haryana news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections
FIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 15:28 IST