गोड्डा: नए साल को लेकर गोड्डा के मेला मैदान में स्वदेशी मेले लगा है. इस मेले में सूरत से साड़ी का एक स्पेशल स्टॉल आया है. यहां पर 200 रूपए से लेकर 300 रूपए तक में सिल्क की खूबसूरत साड़ियां बिक रही हैं. ऐसे में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. 6 जनवरी तक साड़ी का स्टॉल लगेगा. इस स्टॉल पर कई अलग और अनोखे डिजाइन में साड़ी मौजूद हैं. यह स्टॉल स्वदेशी मेले के बीचों बीच पॉपकॉर्न स्टॉल के सामने में लगा है. सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक मेले में आ करके साड़ियां खरीद सकते है.
साड़ी बेचने वाले बांके कुमार ने बताया कि वह सूरत से आए हैं. यहां उनके दुकान में सूती साड़ी, सिल्क साड़ी, फैंसी साड़ी के साथ कई प्रकार की साड़ी उपलब्ध है. इस स्टॉल में बनारसी बडन डिजाइन की साड़ी सबसे अनोखी है, जोकि गोड्डा के बाजारों में नहीं मिलेगी. इस स्टॉल पर बिकने वाली हर एक साड़ी उच्चतम क्वालिटी की है. इसे अगर मॉल, दुकान या ऑनलाइन खरीदते हैं तो आपको कम से कम 1200 रुपए से 1500 रुपए में मिलेगी.
मेहमानों को देने के लिए खरीदी 18 साडियां
वहीं साड़ी खरीदने आई पुष्पा देवी ने बताया कि फरवरी में उनके भाई की शादी है, जिसको लेकर उन्हें खरीदारी करनी थी. लेकिन यहां उन्हें मात्र 300 रूपए की कीमत में सिल्क और फैंसी साड़ियां मिल गई. उन्होंने सिल्क और बनारसी बडन की 18 पीस साड़िया खरीदी हैं, जोकि वह शादी में घर आए मेहमानों को भी उपहार स्वरूप देंगी.
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 16:15 IST