आदित्य आनंद/गोड्डा: गोड्डा के निवासी और ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर डॉ. विकास कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देशभर के दर्शक पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम का है, जहां डॉ. विकास ने छात्रों के आग्रह पर छात्र आदर्श अग्रवाल के साथ मिलकर मंच पर ठुमका लगाया.
वीडियो में डॉ. विकास, “यूपी वाला ठुमका लगाओ, कि हीरो जैसे नाच कर दिखाओ” गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह डांस न केवल छात्रों के बीच बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है.
डॉ. विकास की नृत्य में रुचि
‘लोकल 18’ से बातचीत में डॉ. विकास ने बताया कि वे गोड्डा के रौतारा चौक के निवासी हैं और वर्तमान में पिछले 4 वर्षों से अपने परिवार के साथ छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं. हालांकि, वह अक्सर गोड्डा आते रहते हैं. उन्हें कई जगह से दोस्त और रिश्तेदारों के फोन कॉल आ रहे हैं कि उनका वीडियो वायरल हो गया है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
बचपन से नृत्य में रुचि
डॉ. विकास ने बताया कि उन्हें बचपन से ही नृत्य और संगीत में गहरी रुचि थी. देवघर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भी वे लगातार नृत्य और संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते थे. उनकी इस पुरानी रुचि ने ही उन्हें शिक्षक दिवस पर छात्रों के साथ इस अनोखे अंदाज में नाचने के लिए प्रेरित किया.
यह वीडियो छात्रों द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था, जहां से यह तेजी से वायरल हो गया. प्रोफेसर और छात्रों के इस खास पल ने न केवल छात्रों का मन मोह लिया, बल्कि लोगों को भी प्रोफेसर और छात्र के बीच के संबंधों की एक अनोखी झलक दिखायी.
यह वीडियो ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ में पढ़ने वाले छात्र आदर्श अग्रवाल के इंस्टाग्राम अकाउंट से https://www.instagram.com/reel/C_yAkPbptiy/?igsh=eDhxZWtjaHhkYjQ0 वायरल हो रहा है, जिसके साथ में प्रोफेसर डॉक्टर विकास डांस करते हुए नजर आ रहे है.
Tags: Godda news, Jharkhand news, Latest viral video, Local18, Teacher
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 17:51 IST