गोड्डा. अगर आप गोड्डा की इंटीरियर्स डिज़ाइन टीम से अपने घर को सस्ते और बेहतरीन तरीके से सजाना चाहते हैं, तो आप गोड्डा के इस दुकान पर आ सकते है. जहां आपको कम खर्चे में अधिकतम 15 वर्षो तक के गारंटी के साथ खूबसूरत कमरे को सजा सकते हैं. प्रत्येक कमरे की जरूरत और उपयोगिता के अनुसार आप डिज़ाइन करवा सकते है. अपने लिविंग रूम के लिए आरामदायक और आकर्षक फर्नीचर, बेडरूम के लिए सुकूनदायक और स्वच्छ डिज़ाइन करवा सकते हैं.
स्मार्ट तरीके से सजाया जाता है घर
गोड्डा के इस इंटीरियर स्टूडियो के द्वारा आपके छोटे स्थानों को व्यवस्थित और स्मार्ट तरीके से सजाया जाता है. ताकि वे अधिक उपयोगी और आकर्षक लगें. जिसमें मल्टी-फंक्शनल फर्नीचर जैसे कि सोफा बेड या स्टोरेज टेबल का उपयोग आपको खुद का करना होता है. और सीलिंग और वॉल डिजाइन में लगे आकर्षक लाईट स्टूडियो के द्वारा ही लगाया जाएगा.
लगेगा इतना चार्ज
स्टूडियो के संचालक गुलशन अवस्थी ने लोकल 18 को बताया की अगर ग्राहक कम से कम अपने 10 स्क्वायर फीट कमरे में खुबसूरत फोम वर्क करना चाहते हैं, तो कम से कम10 हज़ार रुपए की शुरुआती खर्च में अपने कमरे को खूबसूरती से सजा सकते हैं. लेकिन अगर आप एसीपी या हार्ड मटेरियल का डिजाइन वर्क करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 30 हज़ार रुपए की शुरूआती कीमत लगेगी. इस बजट में आप बेसिक डिज़ाइन, रंग योजना और कुछ फर्नीचर या डेकोर आइटम्स शामिल कर सकते हैं. वहीं एक कमरे का वर्क कंप्लीट करने में काम से कम 2 से 3 दिन का समय लगता हैं.
FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 14:34 IST