आदित्य आनंद/गोड्डा: गोड्डा के तीर्थयात्रियों के लिए एक सुनहरा अवसर है. यहां 20 दिसंबर से शुरू होने वाली विशेष ट्रेन यात्रा में श्रद्धालु रामेश्वरम धाम सहित दक्षिण भारत के प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कर सकेंगे. गोड्डा से रामेश्वरम धाम, तिरुपति बालाजी, मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, कन्याकुमारी और मदुरई श्री मीनाक्षी देवी के दर्शन करने के लिए एक विशेष तीर्थ यात्रा शुरू की जा रही है. इस 11 दिवसीय यात्रा का आयोजन 20 दिसंबर से होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे.
गोड्डा के शांति नगर स्थित पार्वती चूड़ी केंद्र में इसकी प्री-बुकिंग की जा रही है. स्लीपर कोच में यात्रा का किराया 18,500 रुपए रखा गया है. जिसमें रहने और खाने की पूरी व्यवस्था शामिल है. वहीं, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में यात्रा करने वालों के लिए क्रमशः 35,500 और 32,500 हज़ार रुपए का टिकट निर्धारित किया गया है.
स्लीपर कोच किराया 18,500 रुपए
बुकिंग काउंटर के संचालक अखिलेश कुमार ने लोकल 18 से कहा कि अब तक दर्जनों लोग बुकिंग करा चुके हैं. इसमें हर यात्री को ट्रेन में सीट, रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की जाएगी. यह यात्रा दक्षिण भारत के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी.
AC किराया 32,500 रुपए
यात्रियों को गोड्डा से अपने संसाधनों द्वारा जसीडीह पहुंचना होगा. यहां से ट्रेन रायपुर के लिए प्रस्थान करेगी. बुकिंग के लिए आपको 25% राशि अग्रिम में जमा करनी होगी, जबकि शेष भुगतान 20 दिसंबर से 10 दिन पहले तक करना होगा. यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 88253 58376 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.ये यात्रा न सिर्फ आस्था का प्रतीक है, बल्कि दक्षिण भारत की सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य का अद्भुत अनुभव भी कराएगी.
Tags: Godda news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 12:30 IST