Homeदेशगोपालगंज में बारह धूर जमीन के लिए एक-दूसरे को मारने के लिए...

गोपालगंज में बारह धूर जमीन के लिए एक-दूसरे को मारने के लिए रची साजिश !

-


हाइलाइट्स

थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में हुई वारदात के बाद जिले के पुलिस कप्तान ने किया खुलासा.एसटीएफ, एसओजी-7 और थावे थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में किया है सभी को गिरफ्तार. 21 अक्तूबर को पवन सिंह की हत्या करने पहुंचे अभिषेक ठाकुर की पीट-पीटकर की गयी हत्या. वारदात के बाद से इलाके में पुलिस रख रही निगरानी, गतिविधियों पर रखी जा रही है कड़ी नजर.

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में महज 10-12 धूर जमीन के लिए खून-खराबा हुआ और एक-दूसरे की हत्या के लिए साजिश रची गयी. विवाद इस कदर बढ़ गया कि खाद बीज दुकानदार पवन कुमार सिंह पर दूसरी बार हत्या के लिए प्लानिंग बनी, लेकिन पुलिस की तत्परता से पहली बार अपराधियों की रची गयी साजिश नाकाम हो गयी. दूसरी बार 21 अक्तूबर को गोली चली तो लोगों ने अपराधी अभिषेक ठाकुर को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी.

बिहार एसटीएफ, एसओजी-7 और थावे थाने की पुलिस टीम ने हत्याकांड के चार दिनों के अंदर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें अपराधी अभिषेक ठाकुर की हत्या में शामिल थावे थाने के भगवानपुर गांव निवासी सिकेंद्र पासवान के पुत्र प्रियांस कुमार और मांझा थाना क्षेत्र के भैंसही गांव निवासी लालबहादुर साह के पुत्र निप्पू कुमार उर्फ निकु कुमार शामिल हैं. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. थावे थानाध्यक्ष धीरज कुमार, पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार की टीम इस कार्रवाई में शामिल है.

वहीं, दूसरी तरफ जगदीशपुर गांव के रहनेवाले पवन कुमार सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने पवन कुमार सिंह के फर्दबयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस टीम ने इस मामले में फुलवरिया थाने के सेलारकला गांव निवासी स्व. ललन राय के पुत्र अरुण कुमार राय और उचकागांव थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव के सुदर्शन मांझी के पुत्र मनु कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि दोनों कांड में दो-दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस ने इस में घटना के दिन ही एक पिस्टल, एक देशी कट्टा और सात जिंदा कारतूस बरामद किया था.

जगदीशपुर में पुलिस ने बढ़ायी निगरानी
थावे थाने के जगदीशपुर तीनमुहानी के पास 21 अक्तूबर को हुए घटना के बाद पुलिस ने इलाके में गश्ती बढ़ा दी है. जगदीशपुर गांव में एक-एक गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने कहा कि पुलिस एक-एक गतिविधियों पर नजर रख रही है. फरार अभियुक्तों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गड़ासी और पवन के बीच था भूमि विवाद
थावे थाने के जगदीशपुर गांव में मनोरंजन उर्फ गड़ासी और पवन कुमार सिंह के बीच जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. पुलिस का कहना है कि पवन सिंह की हत्या करने के लिए मनोरजंन उर्फ गड़ासी गांव में हथियार लेकर पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर साजिश को नाकाम कर दिया. मनोरजंन उर्फ गड़ासी को जेल जाने के बाद उसका साथी जगदीपुर के पंडित टोला हरपुर का अभिषेक ठाुकर बीते 21 अक्तूबर को पहुंचा और पवन कुमार सिंह पर गोली चला दी, जिसमें पवन कुमार सिंह को हाथ से होकर जबड़ा पर गोली लगी, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

Tags: Bihar crime news, Gopalganj news, Gopalganj Police



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts