धनबाद : रेलवे ने 4 अक्टूबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक ग्वालियर और पूरी के बीच एक साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन गोमो और पारसनाथ जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे यात्रियों को त्योहारों के दौरान बेहतर यात्रा सुविधा मिल सकेगी.
जानिए क्या है समय
ट्रेन संख्या 04177 ग्वालियर से हर शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन शनिवार सुबह 5:15 बजे झारखंड के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ पहुंचेगी और 6:00 बजे गोमो स्टेशन से गुजरेगी. यह विशेष ट्रेन शनिवार रात 8:15 बजे पुरी पहुंचेगी. इस रूट से यात्रा करने वाले यात्री विशेष रूप से दुर्गा पूजा और छठ जैसे प्रमुख त्योहारों के दौरान यात्रा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
वापसी के लिए ये है समय
वापसी यात्रा के लिए, ट्रेन संख्या 04178 शनिवार की रात 11:45 बजे पूरी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन यानी रविवार को दिन के 12:30 बजे गोमो स्टेशन पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन 1:10 बजे पारसनाथ स्टेशन पर रुकेगी और ग्वालियर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन लम्बी दूरी की यात्राओं के लिए आरामदायक और सुविधाजनक साबित होगी, क्योंकि यह महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों को जोड़ते हुए लोगों को यात्रा का बेहतर विकल्प प्रदान करेगी.
गोमो और पारसनाथ स्टेशन पर ठहराव से होगी सुविधा
इस विशेष ट्रेन के चलने से उन यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी, जो त्योहारों के दौरान यात्रा की योजना बना रहे हैं. गोमो और पारसनाथ जैसे बड़े स्टेशनों पर इसका ठहराव होने से झारखंड और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को ग्वालियर और पुरी तक सीधी ट्रेन सेवा मिलेगी. जोकि काफी समय से मांग में थी. रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी. क्योंकि त्योहारों के समय रेल यात्राओं में भारी संख्या में लोग यात्रा करते हैं.
साप्ताहिक चलेगी ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के समय और मार्ग का विशेष ध्यान रखा है. जिससे कि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके. यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से चलेगी और अपनी सेवा के दौरान त्योहारों के अवसर पर यात्रियों के आवागमन को आसान बनाएगी.
Tags: Festival Special Trains, Indian railway, Jharkhand news, Ranchi news, Special Train
FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 22:06 IST