Sugarcane Farming Profit: गोंडा जिले के विकासखंड करनैलगंज के हीरापुर कमियर ग्राम सभा का एक युवक गन्ने की खेती करके सालाना 10 से 15 लाख रुपए का इनकम कर रहा है. लोकल 18 से बातचीत के दौरान आशीष मिश्रा बताते हैं कि ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी नहीं मिली फिर उन्होंने गन्ने की खेती में अपनी किस्मत आजमाई और इस समय सालाना 10 से 15 लाख रुपए का इनकम कर रहे हैं.
नौकरी नहीं मिली तो शुरू की खेती
नौकरी पाने का उन्होंने कई बार प्रयास किया. लेकिन नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने गन्ने की खेती शुरू कर दी. आशीष बताते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने सरकारी नौकरी की तैयारी की. नौकरी में असफलता मिलने के बाद उन्होंने गन्ने की खेती में अपनी किस्मत आजमाई और इस समय लाखों की कमाई कर रहे हैं.
पहले करते थे पारंपरिक खेती
आशीष बताते हैं कि पहले वो पारंपरिक खेती में धान, गेहूं, मक्का की खेती कर रहे थे. इसमें उनको नुकसान होने लगा. फिर उन्होंने गन्ने की खेती की शुरुआत की. उन्होंने बताया कि गन्ने की खेती पिछले 5 साल से कर रहे हैं. लगभग 10 से 12 एकड़ में गाने की खेती कर रहे हैं जिससे उनका सालाना टर्नओवर 12 से 15 लाख रुपए का हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – यूट्यूब ने बदल दी इस किसान की किस्मत…कर रहा इस चीज की खेती, घर बैठे हो रही कमाई ही कमाई!
कई किसान कमा रहे लाखों
आजकल कई किसान हैं जो लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं. खेती की कई नयी विधि आ गई हैं. अलग-अलग पेड़ों, सब्जियों और फलों की किसान खेती कर रहे हैं. अलग प्रयास करने से उन्हें मोटी कमाई हो रही है.
Tags: Agriculture, Gonda news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 22, 2024, 19:40 IST