ग्रेटर नोएडा. उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मूलभूत सुविधाओं को लेकर रोजाना निवासी प्रदर्शन करते नजर आते हैं लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चूक सामने आई है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की वेदांतम रेडीकॉम सोसाइटी में चोरों का आतंक देखने को मिला, जहां पर चोर घर में रखे जेवरात और सारा सामान लेकर फरार हो गए. इसको लेकर निवासियों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. स्थानीय निवासी बोले कि यहां का बिल्डर अब उन्हें सुरक्षा भी नहीं दे पा रहा है. पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस जल्द चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है.
जिस महिला के घर चोरी हुई, उसका नाम मोनालिका कश्यप है. मोनालिका ने बताया कि मैं फ्लैट का लॉक लगाकर किसी काम से बाहर गई थी. इस दौरान किसी ने मेरे फ्लैट का लॉक खोलकर घर में रखे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और हजारों रुपये की नगदी समेत अन्य सामान चुरा लिया. जब मैं और परिवार के सदस्य घर वापस लौटे, तो उन्हें पता चला कि उनके घर में चोरी हुई है, जबकि घर के दरवाजे पर लॉक लगा हुआ था.
दूसरी चाबी से लॉक खोलकर की चोरी?
पीड़िता ने कहा कि उन्हें शक है कि किसी ने दूसरी चाबी से लॉक खोलकर इस घटना को अंजाम दिया है और उसके बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस और पीड़िता के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज भी अभी तक नहीं मिल पाए हैं. सोसाइटी के रहने वाले निवासियों ने कहा कि आखिरकार वे कौन लोग हैं, जिन्होंने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. गेट पर गार्ड मौजूद रहते हैं और बिना पड़ताल के वे किसी को अंदर नहीं आने देते हैं, तो चोरी हुई कैसे. पुलिस को जल्द इस मामले का खुलासा करना चाहिए. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बिसरख थाना प्रभारी ने कहा कि चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 23:35 IST