Homeदेशग्वालियर में बारिश का कहर, केजी से 8वीं तक बच्चों की छुट्टी,...

ग्वालियर में बारिश का कहर, केजी से 8वीं तक बच्चों की छुट्टी, परीक्षा भी रद्द

-


ग्वालियर. ग्वालियर में पिछले 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. तेज बारिश होने के कारण केजी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों की स्कूल की छुट्टि घोषित कर दी गई है. वहीं स्कूल के और आंगनबाड़ी के सभी स्टाफ को मौजूद रहना होगा.

शासकीय स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षाओं का समय आ गया था.आज स्कूलों में त्रैमासिक परीक्षाओं की शुरुआत होनी थी, लेकिन तेज बारिश के कारण स्कूल की छुट्टि प्रशासन के द्वारा कर दी गई. वहीं जो विद्यार्थी स्कूल आ गए थे उन्हें अपने घर पर दोबारा से पहुंचा दिया गया है. तेज बारिश एवं मौसम खराब होने के कारण जो विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंच पाए हैं और परीक्षाएं एवं टेस्ट देने में असमर्थ रहे हैं. उन सभी विद्यार्थियों को मौसम सही होने के बाद में पुनः परीक्षा दिलाई जाएगी. ऐसे में अभिभावकों को चिंता लेने की कोई आवश्यकता नहीं है.

अभी कुछ समय तक रह सकता है मौसम खराब
मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश कुछ समय तक और हो सकती है और मौसम खराब रह सकता है. ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें शिवपुरी, भिंड, मुरैना और श्योपुरकलां जिले शामिल हैं. वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, सतना, सागर, रायसेन, खंडवा, खरगोन सहित प्रदेश के 44 जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

Tags: Gwalior news, Indore news. MP news, Local18



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts