Homeदेशग्वालियर में 2 दोस्तों की एक साथ गई जान, रेलवे ट्रैक के...

ग्वालियर में 2 दोस्तों की एक साथ गई जान, रेलवे ट्रैक के किनारे मिली बॉडी

-


ग्वालियर. ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे 2 दोस्तों की लाश मिली है. सूचना मिलने के बाद झांसी रोड पुलिस मौके पर पहुंची. फिर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया. पुलिस इस मामले में हादसा, खुदकुशी सहित दूसरे एंगल पर भी जांच कर रही है. रविवार को झांसी रोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक के पास दो युवकों की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

आसपास के लोगों ने मरने वालों की पहचान निखिल सोनी और सत्येंद्र गुर्जर के रूप में की. मृतक निखिल और सत्येंद्र दोनों दोस्त थे. दोनों ही नाका चंद्रबदनी इलाके में किराए के मकान में रहते थे. 28 साल का निखिल सोनी शिवपुरी जिले के नरवर का रहने वाला था, तो वहीं 30 साल का सत्येंद्र गुर्जर अरोड़ा गांव का रहने वाला था.

पुलिस कर रही मामले की जांच

झांसी रोड पुलिस ने मार्ग कायम कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि लोगों ने रेलवे ट्रैक के किनारे दो युवकों के शव पड़े होने की सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. फिर दोनों युवकों की पहचान पहचान निखिल और सत्येंद्र के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Surat Building Collapse: गुजरात के सूरत में ढही इमारत, सीधी के 5 मजदूरों की मौत, 2 सगे भाइयों की गई जान 

प्रारंभिक तौर पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि सेल्फी के चक्कर में दोनों ट्रेन से टकराएं हैं तो वहीं कई लोगों ने इन पर कर्ज होने से परेशान होने की बात भी बताई है.  ASP निरजंन शर्मा के मुताबिक परिवार वालों के बयान और पीएम रिपोर्ट के बाद उनकी मौत की असली वजह सामने आएगी.

Tags: Crime News, Gwalior news, Mp news



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts