फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में दीपावली को लेकर घरों को सजाने के लिए लाइट वाले हैंडीक्राफ्ट आइटम तैयार किए जाते हैं. जिन्हें लोग घरों को सजाने के लिए खूब खरीद रहे हैं. वहीं, इन आइटमों को महिलाएं घरों में तैयार करती हैं. इन पर फेविकोल के साथ नग लगाए जाते हैं. इन आइटमों की कीमत 100 रुपए से लेकर 25000 रुपए तक रहती है. वहीं, लाइट से जलने वाले कांच के आइटमों की डिमांड देश भर में है.
आइटमों पर लगाए गए रंग बिरंगे नग
फिरोजाबाद के सुहाग नगर में रहने वाली हैंडीक्राफ्ट आइटम तैयार कर रही ऋचा भारद्वाज ने लोकल18 से बातचीत करते हुए कहा कि दीपावली को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस बार घरों को सजाने के लिए कांच से लाइट वाले कई सारे आइटम तैयार किए जा रहे हैं. इन आइटमों को तैयार करने के लिए पहले इन पर फेविकोल लगाया जाता है. उसके बाद रंग-बिरंगे नग लगाए जाते हैं.
टेबल लैंप और लाइट वाली टेबल की डिमांड
ऋचा भारद्वाज ने बताया कि इसके साथ ही एक छोटे से पीस को तैयार करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है. इसके साथ ही बड़े आइटम तैयार करने में 2 से 3 दिन का समय लग जाता है. दीपावली के त्यौहार को देखते हुए इस बार लोग लाइट की बॉल हैंगिंग आइटम और टेबल लैंप समेत लाइट वाली टेबल की डिमांड कर रहे हैं. इनकी कीमत 100 से लेकर 25000 रुपए तक है.
दिल्ली और मुंबई से मिल रहे हैं लाखों के ऑर्डर
इस बार दीपावली पर रंग बिरंगी लाइट की झालरों के अलावा फिरोजाबाद में तैयार होने वाले लाइट के हैंडीक्राफ्ट आइटमों की भी डिमांड सभी जगह हो रही है. इन आइटमों को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता समेत कई राज्यों में ऑर्डर पर तैयार कर भेजा जा रहा है.
इस बार दीपावली को लेकर लाइट वाले आइटमों को तैयार करने के लिए लाखों रुपए के आर्डर मिल रहे हैं. वहीं, इन आइटम को ऑनलाइन भी बेचा जा रहा है .हैंडीक्राफ्ट का काम करने वाली महिला ने बताया कि उनकी वेबसाइट www.Vishalhaindicraft.com पर जाकर लोग घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं.
Tags: Diwali Celebration, Diwali festival, Firozabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 14:43 IST