Last Updated:
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला ने ठेकेदार के ऊपर शादी का झांसा देकर संबंध बनाने और बाद में मुकर जाने का आरोप लगाया है. महिला ने ठेकेदार के प्यार में अपनी बसी-बसाई गृहस्थी भी उजाड़ दी.
प्यार में पागल इंसान को कई बार सही-गलत दिखाई नहीं देता. उसकी आंखों पर सिर्फ प्यार की पट्टी पड़ी रहती है. जब तक ये पट्टी उतरती है, तब तक काफी देर हो जाती है. कई बार इस चक्कर में किसी की जिंदगी भी बर्बाद हो जाती है. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने वाली एक महिला के साथ ऐसी ही एक घटना हुई. प्यार के चक्कर में महिला आज कहीं की नहीं रही. ना तो उसके नसीब में पति रहा और ना ही धोखेबाज प्रेमी.
ग्वालियर के सिरोल थाना में एक महिला अपनी फ़रियाद लेकर आई. उसने बताया कि पांच साल पहले एक ठेकेदार से उसकी मुलाकत हुई थी. ये ठेकेदार उसका घर बनवा रहा था. घर के सामान की लिस्ट को लेकर उनकी बातें होती थी. इस दौरान युवती की शादी हो गई. लेकिन ठेकेदार से उसकी बातचीत जारी रही. दोनों की बातचीत जल्द ही प्यार में बदल गई. ठेकेदार ने उसका तलाक भी करवा दिया. लेकिन चार साल बाद महिला को ऐसी सच्चाई पता चली, जिसने उसकी दुनिया तबाह कर दी.
ऐसी थी लव स्टोरी
महिला की उम्र 25 साल है. उसने बताया कि पांच साल पहले ठेकेदार उदय सिंह से उसकी मुलाकात हुई थी. ठेकेदार ने शादी के बाद उसे प्रपोज किया और उसका तलाक करवा दिया. इसके बाद 2021 से 2024 तक दोनों एक साथ लिव इन में रह रहे थे. जब भी युवती शादी को कहती, उदय सिंह टाल देता. जब युवती उसके घर गई तो पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का बाप है.
अब दर्ज करवाई शिकायत
उदय सिंह के शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता होने की बाद जानकर युवती को सदमा लगा है. उसने उदय सिंह के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि जब उसे उदय सिंह की सच्चाई पता चली तो उसने सारे रिश्ते तोड़ दिए थे. लेकिन इसके बाद आरोपी उसे झांसा देकर उससे रेप की कोशिश करने लगा. अब महिला की शिकायत पर उदय सिंह को अरेस्ट कर लिया गया है.
January 18, 2025, 14:59 IST