सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक गुजरने को तैयार हैं. कोई बीच बाजार में अनजान लड़कियों को प्रपोज करने लगता है, तो कोई मेट्रो में अजीबोगरीब अंदाज में नाचने लगता है. कभी दो दोस्त रील्स के लिए बीच सड़क पर झगड़ने लगते हैं, लात-मुक्का चलाते हैं, तो कभी कोई जबरन अपनी पत्नी को वीडियो बनाने के लिए मजबूर करता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऐसे ही वीडियो को हम दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की घर के अंदर लेटी हुई है, लेकिन लड़का उसका झोंटा (बाल) पकड़कर खींचने लगता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इसे पागलपन करार देंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि एक लड़की अपने घर में लेटी हुई है. मोबाइल का कैमरा ऑन है. लड़का पहले उसके हाथों को पकड़कर खींचता है. वो खुद को बचाने की कोशिश कर रही है. बार-बार पीछे की ओर भाग रही है. लेकिन लड़का उसे खींच रहा है. ऐसा लग रहा है कि वो लड़की के साथ रील्स बनाना चाहता है, लेकिन लड़की ऐसा बिल्कुल नहीं चाहती. वो जैसे ही छटक कर उससे पीछे भागती है, तभी लड़का उसके बाल को पकड़ लेता है. फिर हाथों को पकड़कर दोबारा खींचना शुरू कर देता है. लड़की को कई बार खींचता है, लेकिन लड़की ने रील्स न बनाने का मूड बना लिया है. तमाम कोशिश के बावजूद जब लड़का सफल नहीं होता है, तो लड़की को छोड़ देता है. दोनों ही हंसते हुए नजर आते हैं. ऐसा लगता है कि ये मजाक-मजाक में दोनों ने ऐसा किया.