मुजफ्फरपुर में देर रात एक घर में हो गया ब्लास्ट. आग लगने से मची अफरा तफरी तो पुलिस आ गई. मुजफ्फरपुर पुलिस बोली-शरारती तत्वों की करतूत.
मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. पारु थाना क्षेत्र के बड़ा दाउद गांव में देर रात एक शिक्षक के घर में अचानक ब्लास्ट हुआ, जिससे घर में आग लग गई औप अफरा तफरी मच गई. पड़ोसी जग गये और शोर करने लगे. बताया जा रहा है कि घर में दादी पोती सोई हुई थी. लोगों ने मिल जुलकर उन दोनों को किसी तरह घर से निकाला. हालांकि, इस पूरे मामले में राहत की बात यही थी कि ब्लास्ट सामान्य था इसलिए नुकसान नहीं हुआ.
बताया जा रहा है कि घर के किचेन में एक डब्बा था जिसमें तार जोड़ा गया था. तार को खिड़की से बाहर निकाला गया था जिससे ये विस्फोट हो गया. पुलिस ने बताया कि इसे शरारती तत्वों ने अंजाम दिया है और यह कोई विस्फोटक नहीं था, बल्कि पेंट का डब्बा था. हालांकि, पुलिस ने कहा है कि इस मामले की तफ्तीश अभी जारी है.
दरअसल, बड़ा दाऊद के रहने वाले शिक्षक अंजनी कुमार सिंह के घर में पूरा हादसा हुआ. रात के करीब 2 बजे एक सामान्य सा ब्लास्ट हुआ. फिर घर से धुंआ निकलने लगा, जिससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने डब्बे को देखा तो वो पेंट का डब्बा था, जिसमे ईंट पत्थर होने की बात कही गई.
हालांकि सवाल ये है कि अगर विस्फोटक नहीं था तो रात में ब्लास्ट क्या हुआ. मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मामले में FSL की टीम जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया मामला शररती तत्वों की करतूत लग रही है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है और जांचोपरांत ही सही स्थिति सामने आएगी.
Tags: Bihar crime news, Bihar latest news, Muzaffarpur latest news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 23:10 IST