देवास. देवास में तीन दिन पहले सुबह तकरीबन 9:30 बजे एमजीएच अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि विश्वास किरकेट्टा नाम के व्यक्ति को घायल अवस्था में उसकी पत्नी कांता किरकेट्टा ने इलाज हेतु भर्ती कराया है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पत्नी से पूछताछ पर उसने बताया कि बीमा रोड के पास स्थित मैना श्री कॉलोनी में सुबह तकरीबन 8:00 बजे उसके घर पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने चोरी करने की नीयत से घर में प्रवेश किया. मृतक की पत्नी के साथ झूमाझटकी की और उसके कान के टॉप्स और अंगूठी ले लिए. फिर कहा कि समान कहां रखा है. मृतक की पत्नी दो अज्ञात व्यक्तियों को अंदर के कमरे में ले गई, जहां विश्वास किरकेट्टा सो रहा था.
महिला के मुताबिक, ‘आहट से उसकी नींद खुली तो एक व्यक्ति ने उसके कान के पास में हथोड़ा मारा. दूसरे व्यक्ति ने कांता के कान पर बंदूक रख दी. अलमारी खोली. पति को खून में देखकर कांता बेहोश हो गई. दोनों अज्ञात व्यक्ति चोरी के सामान और मोबाइल लेकर के भाग गए. होश आने के बाद कांता पड़ोस में रहने वाले अपने मामा को बुलाकर लाई और अपने पति को अस्पताल लेकर गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.’
केस दर्ज करके घटनास्थल पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और स्निफर डॉग की मदद से भी कुछ ट्रेल मिली. मृतक की पत्नी ने जो घटना बताई एवं घटनास्थल निरीक्षण करने के बाद फरिदायी की बातों में विरोधाभास प्रतीत हुआ. अधिक गहराई से जांच की गई. आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे गए. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस ने जब सख्ती से मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसके अपने प्रेमी रूपक चौधरी और दोस्त के साथ अपराध करना कबूल किया.
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया, ‘घटना सिविल लाइंस क्षेत्र की है. अस्पताल से सूचना मिली थी कि एक महिला अपने पति को घायल अवस्था में लेकर गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जांच पूरी होने के बाद जो तथ्य सामाने आ रहे थे वो विरोधाभाषी से थे. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला. महिल झारखंड में केंद्रीय विद्यालय में लाइब्रेरियन की पोस्ट पर तैनात है. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटनाक्रम में तीन आरोपी हैं. एक आरोपी को हमने हिरासत में लिया है. बाकी दो आरोपियों की तलाश जारी है.’
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 23:31 IST