Homeदेशघात लगाए बैठा था ‘दुश्‍मन’, कार्रवाई में 32 का हुआ काम तमाम,...

घात लगाए बैठा था ‘दुश्‍मन’, कार्रवाई में 32 का हुआ काम तमाम, BSF ने माना…

-



Border Security Force: लगातार मुंह की खाने के बावजूद दुश्‍मन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने का इरादे लेकर वह भारत के दो अलग-अलग छोर पर घात लगाकर बैठा हुआ है. वह कहीं से हथियार, तो कहीं से नकली करेंसी और ड्रग्‍स भारत की सीमा में भेजने की कोशिश कर रहा है. वह इसका इस्‍तेमाल देश के भीतर आतंक और अशांति फैलाने के लिए करना चाहता है.

भारत की पूर्वी और पश्चिमी सीमाओं की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के अनुसार, सीमापार से लगातार ड्रग्‍स, फेक इंडियन करेंसी नोट, हथियार, सोना और चांदी देश के अंदर भेजने की कोशिश की जा रही है. पूर्वी सीमा से खासतौर पर ड्रग्‍स और , फेक इंडियन करेंसी नोट भेजे जा रहे हैं. वहीं, पश्चिमी सीमा से सबसे ज्‍यादा आर्म्‍स एंड एम्युनिशन को भारतीय सीमा के भीतर भेजने की कोशिश है.

कार्रवाई में 32 लोगों को किया गया ढेर
इसके अलावा, पश्चिमी छोर में ड्रोन के जरिए ड्रग्‍स सीमा पार भेजने के मामले भी देखने को मिले हैं. 31 अक्‍टूबर तक के आंकड़ों की बात करें तो पश्चिमी सीमा से 432 किलो नारकोटिक्‍स भेजने की कोशिश को बीएसएफ ने नाकाम किया है. इसके अलावा, बीते दस महीनों में 77 आर्म्‍स और 3075 एम्युनिशन को सीमापार से भेजने की कोशिश की गई है. बीएसएफ ने सभी कोशिशों को नाकाम कर सभी आर्म्‍स एंड एम्‍युनिशन जब्‍त कर लिया गया है.

ईस्‍टर्न फ्रंट की बात करें तो 31 अक्‍टूबर तक 11866 किलो नारकोटिक्‍स और 32.65 लाख रुपए की जाली करेंसी बरामद की गई है. भारत के इस छोर से 14 आर्म्‍स और 574 एम्‍युनिशन बरामद किए गए हैं. बीएसएफ के अनुसार, सीमा पर हो रही इन कोशिशों को नाकाम करते हुए बीएसएफ ने वेस्‍टर्न फ्रंट से 314 और ईस्‍टर्न फ्रंट से 4168 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा, 32 लोगों को बॉर्डर पर मार गिराया गया है.

बरामद हुआ 177 किलो सोना
बीएसएफ के अनुसार, वेस्‍टर्न और ईस्‍टर्न फ्रंट से भारी तादाद में सोना भी बरामद किया गया है. वेस्‍टर्न फ्रंट से 4.376 किलो सोना और ईस्‍टर्न फ्रंट से 172.828 किलो सोना जब्‍त किया गया है. 177.204 किलो सोना के अतिरिक्‍त बॉर्डर से 179.14 किलो चांदी भी दोनों बॉर्डर से बरामद की गई है. इसमें 1.109 किलो चांदी वेस्‍टर्न फ्रंट से और 178.805 किलो चांदी ईस्‍टर्न छोर से बरामद की गई है.

FIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 21:26 IST



Source link

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
spot_img

Latest posts