BSF: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आने वाली बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की 32वीं बटालियन को इंटेलिजेंस इनपुट मिला कि सीमा पर बड़ी हलचल होने वाली है. इंटेलिजेंस इनपुट मिलते ही बीएसएफ की हलदरपारा सीमा चौकी पर तैनात जवान हरकत में आ गए और संदिग्ध क्षेत्र में घात लगाकर बैठ गए. रात करीब 8:35 बजे सीमापार हलचल शुरू हुई और कुछ संदिग्ध लोग बॉर्डर फेंसिंग की तरफ बढ़ते हुए दिखाई दिए.
बॉर्डर फेंसिंग के करीब पहुंचने के बाद सभी संदिग्ध छिप कर बैठ गए और किसी के आने का इंतजार करने लगे. कुछ समय बाद, भारतीय सीमा की तरफ से भी कुछ लोग बॉर्डर फेंसिंग के पास पहुंच गए. इसके बाद, सीमापार पर मौजूद लोगों ने बड़े बड़े पैकेट भारतीय क्षेत्र में फेंकना शुरू कर दिया. इसी बीच, बीएसएफ की टीम ने दबिश देकर सीमापार से आए सभी पैकेट्स को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही, भारतीय सीमा की तरफ मौजूद एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया.
पैकेट खुलते ही खुली रह गईंं सबकी आंखें
बाकी बचे संदिग्ध अंधेरे, घनी झाड़ियों और जूट के बागानों का फायदा उठाकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बांग्लादेश सीमा में दाखिल हो गए और फरार होने में सफल हो गए. बीएसएफ के जवानों ने जब बांग्लादेश से आए इन छह पैकेट्स को खोल कर देखा, तो उनकी आंखे खुली की खुली रह गई. दरअसल, ये सभी पैकेट्स सोने से भरे हुए थे. बीएसएफ ने इन पैकेट्स से विभिन्न आकार की 9 ईंटे और सोने 21 बिस्कुल बरामद किए हैं.
बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मौके से बरामद किए गए सोने का कुल वजन करीब 7.87 किलोग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 5.82 करोड़ रुपए है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर से गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान मथुर दास के रूप में हुई है. वह मूल रूप से उत्तर मझेरपाड़ा के गेदे गांव का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने गांव के रहने वाले सनातन बिस्वास के लिए काम करता है.
डीआरआई ने शुरू की मास्टर माइंंड की तलाश
सनातन बिस्वास के कहने पर वह सोने की खेप लेने के लिए आया था. पूछताछ में उसने यह भी बताया कि बांग्लादेश के रास्ते इसी तरह वह पहले भी सोने की तस्करी कर चुका है. इसके काम के एवज में मोटी रकम का भुगतान किया जाता है. बीएसएफ ने जब्त किए गए सोने के साथ आरोपी को डीआरआई कोलकाता के सुपुर्द कर दिया है. डीआरआई ने सनातन बिस्वास सहित इस गोरखधंधे से जुड़े अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है.
वहीं, बीएसएफ के डीआईजी एके आर्य सीमावर्ती इलाकों में रहने निवासियों से अपील की है कि सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर 14419 पर या 9903472227 पर व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के माध्यम से दें. पुख्ता सूचना देने की न केवल पहचान गोपनीय रखी जाएगी, बल्कि उचित इनाम भी दिया जाएगा.
Tags: BSF, Gold smuggling case
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 12:15 IST